इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बुधवार को एक गैरकानूनी चार मंजिला इमारत का हिस्सा ढह गया। इस हादसे में 14 लोगों की जान चली गई। एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी है, जबकि राहत और बचाव कार्य अब भी जोर-शोर से चल रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि विरार में रामाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। इस इमारत को 2012 में बनाया गया था, लेकिन यह पूरी तरह गैरकानूनी थी।
बिल्डर को लिया हिरासत में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हादसे के बाद पुलिस ने इमारत के बिल्डर को हिरासत में ले लिया है। वसई-विरार नगर निगम की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की दो टीमें मौके पर राहत कार्य में जुटी हैं। पालघर की जिला कलेक्टर इंदु रानी जाखड़ ने बताया कि मलबे में अभी और लोगों के फंसे होने की आशंका है।
मलबे में फंसे लोगों की तलाश जारी
हादसे के बाद से 24 घंटे से ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन बचाव कार्य अब भी जारी है। अब तक 17 लोगों का पता चला है, जिनमें 14 की मौत हो चुकी है, एक जख्मी है और दो को सुरक्षित निकाला गया है। शुरुआत में मलबा हटाने का काम हाथों से करना पड़ा, क्योंकि तंग इलाके में भारी मशीनें नहीं पहुंच पा रही थीं। अब मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।
pc- thestatesman.com
You may also like
Lokah: Chapter 1 - Chandra: एक नई सुपरहीरो फिल्म की समीक्षा
क्या आपकी टूथब्रश हर सुबह आपको धीरे-धीरे ज़हर दे रही है? जानिए सच और बचाव के तरीके`
फिर मिली दिल्ली के 20 से ज्यादा कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी!
12 वर्षीय बच्ची की गर्भावस्था और दुखद अंत: एक भयावह कहानी
अडानी समूह दे रहा महिला शक्ति को बढ़ावा, परिवार और नेतृत्व के साथ पेश कर रहे विविधता की मिसाल