इंटरनेट डेस्क। लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी ऑपरेशन सिंदूर पर बुधवार को चर्चा हुई। इस दौरान अमित शाह के भाषण से पहले सदन में जोरदार हंगामा हुआ है। विपक्षी सांसदों नेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति को लेकर सरकार पर हमला किया। इस बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच तीखी बहस हुई है। खड़गे ने कहा है कि राज्यसभा में उपस्थित ना होकर पीएम मोदी ने सदन का अपमान किया है।

विरोध हुआ था शुरू
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इससे पहले सदन में शाह का संबोधन शुरू होते ही कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल के सांसद पीएम मोदी द्वारा जवाब ना दिए जाने को लेकर नारे लगाने लगे। इसके बाद शाह ने उन्हें शांत करने की कोशिश करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि पहले मुझ से ही निपट लो। शाह ने कहा, प्रधानमंत्री जी अपने ऑफिस में हैं। आपको उनको ज्यादा सुनने का शौक है क्या? भई पहले मुझ से निपट लो, काहे को प्रधानमंत्री को बुला रहे हो और तकलीफ होगी।

खड़गे ने किया पलटवार
खबरों की माने तो अमित शाह के इस बयान पर सदन में ठहाके भी लगे। इसके बाद विपक्षी सांसदों का शोर बढ़ने के बाद राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को उनकी बातें रखने का मौका दिया दिया। खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में सवालों का जवाब ना देकर सदन का अपमान किया है। उन्होंने आगे अमित शाह को संबोधित करते हुए कहा, “हम ये नहीं कह रहे कि आप जवाब देने के काबिल नहीं हैं। हम आपको निपटाएंगे, आप हमें निपटाना, हम ये खेल भी खेलेंगे। लेकिन प्रधानमंत्री उपस्थित होते हुए भी इस सदन में नहीं आते हैं तो यह सदन का अपमान है।
pc-tehelka.com, india today,newindianexpress.com
You may also like
भैंस का मीट खाती है यह बॉलीवुड अभिनेत्री, पति भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले जानिए कौन है यह अजीबो गरीब कपल
शौच करने निकले युवक पर बाघ ने किया हमला, पालतू कुत्ते ने इस तरह से बचाई मालिक की जान
इस उम्र में पिता बनना होता है सबसे ज्यादा फायदेमंद, ज्यादा देर करने पर होती है ये समस्या
किशोर के साथ कुकर्म करने वाला टेनरी संचालक और उसका मैनेजर गिरफ्तार
क्या खत्म हो गया है Guillermo Rojer और Kara Leona का रिश्ता?