इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर समाप्त हो जाने के साथ ही अब लोगों को सर्दी सताने लगी है। शहरों में भले ही सर्दी कम हो लेकिन गांवों में इसका असर दिखना शुरू हो चुका हैं। हालांकि शहरों में भी सुबह शाम की गुलाबी सर्दी दिखने लगी है। उत्तरी भारत की ओर से चल रही ठंडी हवाओं की वजह से ये असर ज्यादा दिख रहा है। पिछले करीब एक सप्ताह से बर्फीली इलाकों से आने वाली हवाओं के कारण ठंडक का अहसास हो रहा है। हालांकि दिन के समय तेज धूप खिलती है लेकिन शाम होते ही ठंडक महसूस होने लगती है।
तापमान में गिरावट
वहीं मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को सबसे ठंडी रात नागौर में रही। नागौर का न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि 15 से ज्यादा शहर ऐसे हैं जहां बुधवार को न्यूनतम तापमान में बढोतरी हुई। वहीं बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जैसलमेर का पारा 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक सप्ताह में दिन के तापमान में उतार चढाव देखने को मिलेगा।
दिखने लगा सर्दी का असर
बुधवार को कई जिलों के तापमान में बढोतरी हुई लेकिन प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहां का तापमान सामान्य से नीचे है। दिन और रात्रि दोनों का तापमान सामान्य से नीचे रिकॉर्ड किया गया है। नागौर में रात्रि का तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सीकर का तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस रहा। उधर फतेहपुर में 15.3 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 15.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 16.0 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 16.1 डिग्री तापमान रहा।
pc-danik bhasakar
You may also like
वनडे सीरीज से पहले पर्थ पहुंची भारतीय टीम, रोहित-कोहली एक साथ आए नजर, कप्तान शुभमन गिल भी दिखे
भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को तैयार, टेक्नोलॉजी से आएगी ग्रोथ : आईबीएम इंडिया के एमडी
Supreme Jolt To Telangana Govt On Reservation: स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने पर तेलंगाना की कांग्रेस सरकार को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ की थी अपील
भूकंप से दहला इंडोनेशिया, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.7 रिकॉर्ड
(संशोधित)मप्र के पांढुर्णा में ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, महाराष्ट्र के 3 किसानों की मौत