इंटरनेट डेस्क। मानसून की विदाई लगभग हो चुकी हैं, लेकिन अभी बारिश वापस लौटकर आ चुकी है। गुरूवार को प्रदेश के पूर्वी जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। अभी एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। ऐसे में इसका ज्यादा और व्यापक असर देखने को नहीं मिलेगा। इसके बावजूद इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में मौसम बदलने वाला है, ऐसे में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, मौसम विभाग के अनुसार, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
सता रही गर्मी भी
मौसम विभाग की माने तो बीते 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इस दौरान चुरू में लोगों को गर्मी ने सताया, अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा, न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 23.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 24.7 डिग्री, जयपुर में 27.4 डिग्री, पिलानी में 24.0 डिग्री, सीकर में 25.3 डिग्री, कोटा में 25.4 डिग्री तापमान रहा।
येलो अलर्ट जारी
जयपुर स्थित मौसम केंद्र की माने तो गुरुवार से एक परिसंचरण तंत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है, इसके प्रभाव से 19 सितंबर को येलो अलर्ट जारी किया गया है, इस दौरान अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का अलर्ट है।
pc- hindustan
You may also like
IRE vs ENG 3rd T20: आयरलैंड की लड़खड़ाती पारी को गैरेथ डेलानी ने संभाला, इंग्लैंड के सामने रखा 155 रनों का लक्ष्य
बम्पर खुशखबरी! नवरात्रि के पहले दिन करें ये खास उपाय, रात तक बदल जाएगी किस्मत
Asia Cup 2025, Super 4: टॉस जीतकर भारत ने किया गेंदबाजी का फैसला, टीम में हुए 2 बदलाव
झाड़ोल पुलिस की कार्रवाई : म्यूल अकाउंट नेटवर्क के खिलाफ अभियुक्त गिरफ्तार
Boycott भारत-पाक क्रिकेट मैच... पहले टीवी तोड़ी, अब बीच सड़क पर किया ऐसा काम, मुस्लिम युवक का अनोखा विरोध