इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सर्दी जोर अब दिखने लगा हैं, राजधानी जयपुर में आज सुबह से बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। इसके अलावा प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी बूंदाबांदी का दौर चल रहा है। मौसम विभाग जयपुर की माने तो जयपुर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, झालावाड़, सवाई माधोपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, पाली और नागौर में आंधी-तूफान के साथ भीषण वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है।
पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय
प्रदेश में एक तेज पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिससे अगले 24-48 घंटों में 12-18 सेंटीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है। इस बारिश के बाद ठंड की लहर भी तेज हो जाएगी और न्यूनतम तापमान 8-12 डिग्री तक गिर सकता है। राजस्थान में सर्दी की शुरुआत के साथ ही मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है, मौसम विभाग की मान तो हिमालय की ऊपरी चोटियों से ठंडी हवाएं पश्चिमी विक्षोभ को मजबूत कर रही हैं, जो नवंबर में असामान्य वर्षा ला रहा है।
कब रहेगा इसका दौर
जानकारी के अनुसार यह विक्षोभ 5 नवंबर तक सक्रिय रहेगा, जिससे बारिश, आंधी चल सकती है। मौसम वभिाग के अनुसार, 5 नवंबर तक बारिश होने की संभावना है, आसमान में बादल के साथ तेज हवा चल सकती है, पेड़ों और बजिली के खंभों को नुकसान पहुंचा सकती है।
pc-parbhat khabar
You may also like

सर क्रीक से कराची तक: पाकिस्तान और भारत अचानक युद्धाभ्यास क्यों कर रहे हैं?

सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' कब होगी रिलीज? नए साल पर फैंस को नहीं मिलेगा तोहफा, ना ईद पर मिलेगी ईदी!

घर मेंˈ घुस रहें नाग से लड़ गए शेरू और कोको, बचाई मालिक की जान। पेश की वफादारी की मिसाल…﹒

विराट कोहली की पसंदीदा फिल्म: जानें क्यों है 'पीके' उनके दिल के करीब

मोबाइल शॉप चाेरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार व चार फरार




