Joke 1:
टीचर- अगर तुम अपना
कैरेक्टर सुधारना चाहते हो तो
अपनी टीचर को मां समझो!
पिंकू – लेकिन मैडम
इससे तो हमारे पापा का
कैरेक्टर खराब होगा
मैडम बेहोश।
Joke 2:
टीचर- संजू यमुना नदी कहाँ बहती है ?
संजू जमीन पर
टीचर- नक्शे में बताओं कहाँ बहती है?
संजू नक्शे में कैसे बह सकती है,
नक्शा गल नहीं जाएगा।

Joke 3:
अंग्रेज को मच्छर काट रहे थे
उसने सारी लाइट बंद कर दी
तभी रूम में जुगनू आ गया
अंग्रेज़- OMG! इंडिया
का मच्छर इतना एडवांस है,
साला टॉर्च लेकर ढूँढ
रहा है।
Joke 4:
संता : ये तुम हर पेग के बाद
जेब से निकालकर
क्या देखते हो?
बंता: बिवी की फ़ोटो,
जब सुंदर लगेगी तो
इसका मतलब
चढ़ गयी है।

Joke 5:
आज सुबह मैं जेसे ही घर से निकला
एक बिल्ली मेरा रास्ता काट गई।
मैं वहीं रुक गया
तो बिल्ली हँसते हुए बोली
अबे निकल जा तेरी तो
शादी हो चुकी है।
अब इससे बुरा तेरा क्या होगा।
You may also like
ABY: खो गया हैं या चोरी हो गया हैं आयुष्मान कार्ड तो कैसे करवा सकते हैं आप भी इलाज
Whatsapp: भारत में 98 लाख WhatsApp अकाउंट बंद, क्या आपके अकाउंट पर पड़ेगा कोई असर? जानें यहाँ
कुणाल खेमू ने शुरू किया अपना संगीत का सफर, यूट्यूब चैनल किया लॉन्च
भारत पर और अधिक टैरिफ के फैसले से पहले ट्रंप को है मास्को से मिलने वाले 'रिजल्ट' का इंतजार
बैंककर्मी बनकर करते थे लोगों को कॉल... साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, एक महिला समेत 5 आरोपी अरेस्ट