अगली ख़बर
Newszop

Women's ODI World Cup: भारत ने महिला वर्ल्ड कप में इतिहास रचते हुए जीत की हासिल, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा मुकाबला

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जेमिमा रोड्रिगेज (127 रन), हरमनप्रीत कौर (89 रन) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में विश्व रिकॉर्ड जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया। अब भारतीय टीम का रविवार को खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला होगा। इस बार महिला विश्व कप में नया चैम्पियन मिलेगा।

भारतीय महिला टीम ने धमाकेदार अंदाज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को सेमीफाइनल में 5 विकेट से शिकस्त दी। इस मैच में भारत के लिए जेमिमा रोड्रिगेज ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नॉटआउट रहते हुए 127 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रनों का बड़ा टारगेट खड़ा किया।

जवाब में जेमिमा रोड्रिगेज (127 रन), हरमनप्रीत कौर (89 रन), ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा की शानदार पारियों से भारत ने मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम को हवा में उड़ा दिया। भारतीय टीम ने 339 रनों का लक्ष्य हासिल करके इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया है। इस मामले में उसने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसने इससे पहले महिला वनडे मैच में भारत के खिलाफ 331 रनों का टारगेट चेज किया था।

pc- espncricinfo.com

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें