इंटरनेट डेस्क। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के बीच बुधवार को खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा ने धमाकेदार 70 रनों की पारी खेली। इस पारी के साथ ही एमआई को इस मैच में जीत भी मिली। टीम को इस मैच में 7 विकेट से जीत हासिल हुई। बता दें कि रोहित ने 46 गेंद पर 70 रन बनाएं। अपनी पारी में हिट मैन ने 8 चौके और तीन छक्के लगाए।
टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए उन्होंने कुल 46 गेंदों का सामना किया, इस बीच 152.17 की स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाने में कामयाब रहे, इस दौरान उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को तीन बेहतरीन छक्के देखने को मिले।
इन छक्कों के साथ ही वह आईपीएल में मुंबई की तरफ सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि कीरोन पोलार्ड के नाम दर्ज थी जिन्होंने 211 मुकाबलों में 258 छक्के लगाए थे, मगर रोहित के नाम अब 229 मुकाबले में 260 छक्के हो गए हैं।
pc-espncricinfo.com
You may also like
आतंक के खिलाफ बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला
कामाख्या मंदिर का यह गुप्त रहस्य जानकार होश उड़ जाएंगे आपके. दुनिया से था अब तक छुपा। ♩
Lal Dora Land Haryana: हरियाणा में लाल डोरा जमीन पर बड़ी राहत: सोनीपत नगर निगम देगा 14,000 परिवारों को मालिकाना हक
डबल चिन से छुटकारा पाने के लिए ये 4 बेहतरीन एक्सरसाइज करें!
ESIC to Launch 10 New Medical Colleges Across India to Strengthen Healthcare Access