इंटरनेट डेस्क। केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार हैं और ऐसे में राजस्थान केमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी लगातार काम कर रहे है। इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सहकार सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान 2 से 15 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में चलेगा। जयपुर के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित इस समारोह में सीएम ने सहकारिता को सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।

कांगेस पर साधा निशाना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने सहकारिता को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि सहकारिता में भ्रष्टाचार के कई रावण हैं, जिन्हें खत्म करना हमारा लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सहकारिता की व्यवस्था को कमजोर कर किसानों को कर्ज के बोझ तले दबाने का काम किया। कांग्रेस ने सहकारी संस्थाओं की फाइलों के पन्ने फाड़ दिए।

भ्रष्टाचार को किया जाएगा खत्म
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अब डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के इन कारनामों को बेनकाब किया जाएगा और इसे जड़ से खत्म किया जाएगा। सीएम ने इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहकार से समृद्धि के विजन को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
pc- ndtv, boltahindustan.in, deccanchronicle.com
You may also like
लद्दाख में स्थिति अब नियंत्रण में, पिछली हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण : कविंदर गुप्ता
कांग्रेस को अपनी पुरानी विचारधारा से बाहर निकलना होगा : मुख्तार अब्बास नकवी
बिहार चुनाव से पहले भाजपा ने बनाई रणनीति, यूपी के सांसद-विधायकों को बनाए प्रभारी
टैरिफ दबाव के बीच पुतिन ने की पीएम मोदी की भूमिका की सराहना, डिफेंस एक्सपर्ट ने बताई इसकी वजह
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को 62,000 करोड़ से अधिक की लागत वाली युवा-केंद्रित योजनाओं का शुभारंभ करेंगे