इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर से टीम का कप्तान बदल दिया है। जी हां बोर्ड ने मोहम्मद रिजवान को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया हैं उनकी जगह अब तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को नया वनडे कप्तान बनाया गया है। रिजवान ने अभी पिछले साल अक्टूबर में ही 50 ओवर फॉर्मेट (वनडे) में कप्तानी संभाली थी।
लेकिन अब उन्हें हटा दिया गया है। हैरानी की बात ये है कि अब शाहीन ही अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे। पिछले 12 महीनों में पाकिस्तान की वनडे कप्तानी में यह तीसरा बदलाव है।
25 साल के शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद रिजवान की जगह ली, जो पिछले साल अक्टूबर में बाबर आजम के इस्तीफे के बाद वनडे टीम के कप्तान बने थे। लेकिन रिज़वान की कप्तानी में पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इस साल हुई चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ग्रुप ए में सबसे नीचे रहा, जबकि भारत, न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश उससे ऊपर थे।
PC- moneycontrol.com
You may also like
राजद–कांग्रेस को सरकार से बाहर करे झामुमो : आजसू
भाजपा सरकार किसानों व लोगों की आर्थिक तरक्की के लिए गौपालन को बढ़ावा दे रही है- हेमंत
सीहोरः प्राचीन संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरता बारह खम्भा मेला प्रारंभ
ग्वालियर में करवाचौथ पर साड़ी की मांग को लेकर पति-पत्नी का थाने में हुआ विवाद
बथुआ: स्वास्थ्य के लिए अद्भुत लाभ और गांठ-पथरी के उपचार में सहायक