इंटरनेट डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 2025 के 34वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया। इस मैच में उन्होंने जैसे ही एक विकेट लिया तो वो आईपीएल के इतिहास में पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
उन्होंने इस मामले में पीयूष चावला का रिकॉर्ड तोड़ा है। आरसीबी के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर के कोटे में 23 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए। इसी के साथ वह इस टीम के लिए सर्वाधिक 86 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं।
वहीं पीयूष चावला ने पंजाब के लिए 84 विकेट लिए थे। आईपीएल 2025 की नीलामी में अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपने स्क्वॉड में शामिल किया था।
PC- espncricinfo.com
You may also like
12वीं की टॉपर अनुष्का राणा ने कहा, 'कड़ी मेहनत से सब कुछ संभव'
सीएमजी का मलेशियाई प्रधानमंत्री से विशेष साक्षात्कार
ओडिशा : नवीन पटनायक 9वीं बार चुने गए बीजेडी के अध्यक्ष, पार्टी नेताओं ने दी बधाई
डीसी के खिलाफ चार विकेट चटकाने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा,'आज मैंने अपनी यॉर्कर पर भरोसा किया और यह बढ़िया रहा'
मकोका मामले में नरेश बाल्यान को राहत नहीं, कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत