इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के नरेला इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। यहां एक 32 साल का इंजीनियर दीपक ने 27 साल की प्रेमिका साधना सिंह के साथ कुछ ऐसा किया जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे। दीपक ने दिल्ली के कोंडली में नौकरी शुरू की थी नौकरी बदलने के बाद वह नरेला में एक फ्लैट में रहने लगा, साधना अक्सर उससे मिलने उसके फ्लैट पर आया करती थी।
क्या किया उसके साथ
एक दिन साधना को पता चला कि दीपक के परिवार ने उसके लिए एक दूसरी लड़की देखी है। वह दीपक से इस बारे में बात करने उसके फ्लैट पर पहुंची, शाम दोनों के बीच पहले तो बातचीत हुई लेकिन जल्द ही दीपक की शादी की बात पर बहस शुरू हो गई, साधना को लग रहा था कि दीपक उसे धोखा दे रहा है। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
दे दिया धक्का
इसी बीच गुस्से में दीपक ने साधना को फ्लैट की छठी मंजिल की बालकनी से नीचे धक्का दे दिया। साधना नीचे सड़क पर गिरी और उसकी जान चली गई, जब लोगों ने उसे सड़क पर लहूलुहान पड़ा देखा तो तुरंत पुलिस को खबर दी, जब तक पुलिस पहुंचती साधना की सांसे थम चुकी थीं। साधना के शरीर पर मारपीट के निशान थे, कपड़े फटे हुए थे, और चेहरा खून से सना था। पुलिस ने दीपक को हिरासत में ले लिया गया है, उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
pc- aaj tak
You may also like
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की तारीखों का ऐलान, जगदीप धनखड़ का इस्तीफा और सियासी हलचल
LIC की इस स्कीम ने बदलˈ दी किस्मत – सिर्फ ₹93,000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख, जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा
गठिया, अस्थमा और कब्ज का अचूकˈ इलाज है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का आसान सा कैच छोड़कर माथा पीट रहे होंगे अंग्रेज, इंग्लैंड की लंका लगनी अब तय!
सहेली के प्यार में औरत सेˈ बना मर्द, लेकिन हो गई बड़ी गड़बड़, माथा पीट रहे दोनों