Joke 1:
संता (दूकानदार से) :- डिटॉल साबुन है ?
बंता :- हाँ।
संता :- तो हाथ धोकर एक किलो आटा दे दो।
संता (नौकर से) – देखो तो, सूरज निकल आया क्या ?
नौकर – नहीं, अभी तो अँधेरा है !
संता – तो टॉर्च जलाकर देख ले यार !
Joke 2:
कल संता ने बंता से मिक्सी मांगी…..
बंता :- यहीं आकर यूज कर लो।
दूसरे दिन बंता ने संता से कहा, जरा अपनी झाड़ू दे दो…
संता :- तुम यहीं आकर यूज कर लो।
बंता बेहोश……

Joke 3:
हम गए थे उसके घर Red Roses ले कर ये कहने कि –
“तू आपन दिल हमरा के देबू का ?”
.
पर उसकी मम्मी ने खोला दरवाजा और हम घबरा के बोले…
“ए चाची… दूई रुपया में गुलाब का फूल लेबू का?”
Joke 4:
जीवन में इतनी सम्पति कमा कर क्या करोगे,
आखिर मरने के बाद सब यही रह जाना है।
ऐसा कहने वाले साधु महाराज,
एक प्रबचन का दो लाख लेते है।।

Joke 5:
संता और बंता साथ में कहीं जा रहे थे।
एक लड़की पास से निकली।
बंता: वाह यार! क्या माल है।
संता: अरे यार माल से याद आया,
भाभी कैसी है?
You may also like
संघ की ज्योति पूरे राष्ट्र को आलोकित कर रही: केशव प्रसाद मौर्य
Crime: प्रेमी को लिए पहले छोड़ा बच्चे और पति को, फिर भी नहीं भरा मन तो दिया ऐसी खौफनाक वारदात को अंजाम की....
Shani Gochar: 27 साल बाद बृहस्पति के घर में प्रवेश करेगा शनि; इन राशियों पर होगी धन वर्षा
सायरा बानो ने दिलीप कुमार के साथ अपनी सगाई की यादें शेयर कीं, सच्चे प्यार का मतलब बताया
एनआईटीईएस का आरोप, टीसीएस ने पुणे में 2,500 कर्मचारियों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया