इंटरनेट डेस्क। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित भुज एयरबेस का दौरा किया। यहां पर राजनाथ सिंह ने वायु योद्धाओं को संबोधित किया। बता दें कि हाल ही में भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए देश को गौरवान्वित किया था।
बता दें कि इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने पकिस्तान में आतंकवाद के नौ ठिकानों को ध्वस्त किया और पाकिस्तान को उसकी ही जमीन पर करारा जवाब दिया। राजनाथ सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा ‘अभी तो ट्रेलर था पूरा पिक्चर अभी बाकी है।
राजनाथ सिंह ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने महज़ 23 मिनट में पाकिस्तान की सरज़मीं पर पल रहे आतंक के अड्डों को तबाह कर दिया। जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों का निपटारा कर दिया।
pc- naya india
You may also like
पाक सेना को धन्यवाद देने के लिए पाकिस्तान में हुए कई आयोजन, पीएम शरीफ बोले- पाक एक शांतिपूर्ण देश है, लेकिन...
शैतान फिल्म की एक्ट्रेस ने किया खुलासा, निर्देशक ने सीन में असली में टॉयलेट करने के लिए कहा और मैं बहुत खुश थी...
बिहार के सारण में मॉब लिंचिंग की घटना, पीड़ित परिवार और पुलिस ने क्या बताया?
भगवान गणेश ने श्रीकृष्ण पर लगाए थे चोरी के आरोप, जाने ये पौराणिक कथा
जब आंखें न देख सकें, तब हृदय से अनुभव होता है परमात्मा, जानें ब्रह्म की अनुभूति का रहस्य