इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में ज़बरन धर्मांतरण को रोकने के लिए सरकार बिल लेकर आई हैं और उसे पारित भी करवा लिया है। पारित बिल पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि विधानसभा में बिल पेश होने से पहले ही उन्हें यह अंदेशा था कि कांग्रेस इस बिल को रोकने के लिए हर संभव कोशिश करेगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस बरसों से धर्मांतरण को बढ़ावा देने और सत्ता में बने रहने के लिए राजनीतिक तुष्टिकरण का खेल खेलती रही है। उन्होंने आगे कहा कि आदिवासी बेल्ट और मेवात में लंबे समय से धर्मांतरण का काम चल रहा था, लेकिन, अब इस पर पूरी तरह रोक लग जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग इस रैकेट में शामिल हैं वे सुधर जाएं, अन्यथा उन्हें जेल की सलाखे देखनी पड़ेगी।
खबरों की माने तो भजनलाल शर्मा ने कहा कि वह हिंदू धर्म पर किसी भी तरह की आंच नहीं आने देंगे, अब तक जो काम वर्षों से चल रहा था, वह राजस्थान में अब नहीं होगा।
pc- nayaindia.com
You may also like
'अंतिम सांस तक प्रधानमंत्री मोदी के साथ रहूंगा', सीट शेयरिंग पर बोले जीतन राम मांझी
मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर सितंबर में बढ़ा, हुंडई मोटर और किआ की बाजार हिस्सेदारी घटी
झारखंड के चाईबासा के गांवों में डायरिया से पांच की मौत, 20 बीमार
मध्यप्रदेश में ठंड की शुरुआत, 4 दिन तक बारिश का अलर्ट! जानें पूरा मौसम अपडेट
बिहार चुनाव: नीतीश, तेजस्वी या पीके किसके पक्ष में जा रहा है एमवाई समीकरण?