इंटरनेट डेस्क। पेट्रोल-डीजल उपभोक्ताओं को बुधवार को भी राहत नहीं मिली है। आज भी सरकारी तेल कंपनियों ने दोनों ही ईंधनों की कीमतों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज पेट्रोल की कीमत 104.72 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आज यहां पर एक लीटर डीजल की कीमत 90.21 रुपए है। लोगों को यहां पर महंगी कीमतों पर ही ये दोनों ईंधन खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है।
वहीं देश के प्रमुख शहरों में भी दोनों ही ईंधनों की कीमतों में आज कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। खबरों के अनुसार, दिल्ली में आज पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। मायानगर मुंबई में पेट्रोल 103.44, डीजल 89.97, कोलकाता में पेट्रोल 103.94, डीजल 90.76, डीजल 87.76 और नोएडा में पेट्रोल 94.87, डीजल 88.01 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर आज मिल रहा है।
वहीं चेन्नई में पेट्रोल 100.85, डीजल 92.44, बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86, डीजल 91.02, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्राल 94.65 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है।
अन्तिम बार 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से संशोधित हुई थी कीमतें
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से दोनों ईंधनों की कीमतों को रोजाना जारी किया जाता है। देश में आखिरी बार मार्च 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित किया गया था। इस दौरान दोनों ईंधनों की कीमतों को 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से संशोधित किया गया था। इसके बाद से उपभोक्ताओं को कोई बड़ी राहत नहीं मिली है।
PC:oneindia
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
ऑपरेशन सिंदूर : कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान को सबूत के साथ दिखाई औकात
पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' जरूरी था : राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना
'ऑपरेशन सिंदूर' को रणवीर इलाहाबादिया ने बताया 'न्याय' तो मुनव्वर ने कहा, 'ये इंसाफ '
भारतीय सेना के साथ पूरा देश : कांग्रेस नेता हरीश चौधरी
ऑपरेशन सिंदूर: भारत की कार्रवाई पर चीन की चिंता, शांति की अपील