इंटरनेट डेस्क। पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान में लोगों को अभी भी बारिश का कहर झेलना पड़ रहा है। हालांकि अब प्रदेश के लोगों के लिए राहत की खबर आई है। खबर ये है कि आज से पूरे प्रदेश में अब मौसम में शुष्कता बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश का दौर अब कमजोर पड़ने लगेगा और अब अधिकांश जिलों में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग की ओर आज जयपुर, सीकर, कोटा, उदयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर और पाली सहित कुल 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया हैं।
दीपावली पर भी हो सकती है बारिश
आगामी 24 घंटे बाद हवा में सापेक्षित आर्द्रता में कमी आने और हवा की दिशा में बदलाव होने की संभावना के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इसके कारण प्रदेश के अधिकांश शहरों में आज से मौसम शुष्क रहने की संभावना है। आगामी 14-15 अक्टूबर को उत्तरी इलाकों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। इसी कारण दीपों के त्योहार दीपावली पर्व के आसपास फिर से बारिश तंत्र सक्रिय हो सकता है। इस बार दिवाली पर प्रदेश के कई शहरों में छिटपुट बारिश हो सकती है।
तापमान में आई है गिरावट
बारिश के कारण प्रदेश के तापमान में गिरावट आई है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। जयपुर सहित पिछले 24 घंटों में राजस्थान के अधिकांश जिलों के दिन और रात के तापमान में तेजी से बदलाव हुआ है। आज राजधानी जयपुर में तापमान 21.8 डिग्री रह सकता है। जोधपुर का तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है।
PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
आसमान के रक्षकों को सचिन तेंदुलकर का सलाम, गंभीर और धवन ने भी एयफोर्स के योद्धाओं को शुभकामनाएं
टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ स्थान पर पहुंचे रवींद्र जडेजा
'आपका खेल खत्म कर देगा AI, अगर...', CEO की सलाह- एक चीज जरूर सीख लें भारत के युवा
झांसी : करंट से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
झांसी के सौरभ आनंद मलेशिया में जोहोर कप में दिखाएंगे अपनी हॉकी का जौहर