इंटरनेट डेस्क। देश के कई राज्यों में आगामी दिनों में भीषण गर्मी पड़ेगी। इस संबंध में मौसम विभाग की ओर अलर्ट जारी किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से 28 अप्रैल तक मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम के मैदानों में लू लोगों पर कहर बरपाएगी। हालांकि वहीं पूर्वोत्तर भारत 27 अप्रैल तक लोगों को भारी बारिश का कहर झेलना पड़ सकता है। राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ रहा है।
यहां पर तापमान चालीस डिग्री से अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार, के साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और झारखंड सहित देश के कई राज्यों में कल से 28 अप्रैल के बीच गर्मी का स्तर खतरनाक हो सकता है। मौसम विभाग की ओर इस राज्यों में खासकर बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। इन लोगों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह विभाग की ओर से गई है। वहीं दक्षिण भारत के तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी तापमान में 2-5 डिग्री का इजाफा हो सकता है।
इन राज्यों भारी बारिश का दौर 27 अप्रैल तक रह सकता है जारी
मौसम विभाग की ओर से पूर्वोत्तर भारत, खासकर असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का दौर 27 अप्रैल तक जारी रहने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर जारी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तर-पश्चिम यूपी, उत्तर पंजाब और तेलंगाना में कहीं-कहीं ओले भी गिरे हैं। वहीं सिक्किम, असम, मेघालय और त्रिपुरा में भारी बारिश का कहर लोगों को झेलना पड़ रहा है।
PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
बिज़नेस: अमेरिका ने 4 देशों पर 3,521 प्रतिशत तक शुल्क लगाया
Uttar Pradesh: कमरे में सो रही महिला के साथ देवर करने लगा दुष्कर्म, निकली चीख तो...
केएल राहुल ने रचा इतिहास, इस मामले में वार्नर और कोहली को छोड़ा पीछे
अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय से मांगी माफी, जानें क्या कहा?
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ पुंछ में सड़क पर लोग, सख्त कार्रवाई की उठाई मांग