इंटरनेट डेस्क। रूस के साथ जारी जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक चौंकाने वाला दावा कर दिया है। वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अब दावा कर दिया है कि उनके देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में यूक्रेनी सैनिकों को रूस की ओर से लड़ रहे विदेशी भाड़े के सैनिकों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि इन सैनिकों में चीन, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और अफ्रीका के कुछ हिस्सों से आए लोग शामिल हैं। खार्किव क्षेत्र में एक फ्रंटलाइन क्षेत्र का दौरा करने के बाद जेलेंस्की ने इस मामले में कड़ा जवाब देने की बात बोल दी है। यहां पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने 57वीं सेपरेट मोटराइज्ड इन्फैंट्री ब्रिगेड के सैनिकों और कमांडरों से मुलाकात की।
खबरों के अनुसार, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से कहा कि हमने कमांडरों के साथ फ्रंटलाइन की स्थिति, ववचान्स्क की रक्षा और युद्ध के ताजा हालातों पर चर्चा की। इस दौरान सैनिकों ने वोलोदिमीर जेलेंस्की को जानकारी दी कि चीन, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान और अफ्रीकी देशों से आए भाड़े के सैनिक युद्ध में भाग ले रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में बोल दिया कि हम इसका जवाब देंगे।
लम्बे समय से चल रही है दोनों देशों के बीच जंग
आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच लम्बे समय से जंग जारी है। दोनों ही देश इस जंग से पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों की जंग को समाप्त करवाने के लिए भी अपनी ओर स प्रयास कर रहे हैं। उनके प्रयास सफल नहीं हो रहे हैं।
PC:edition.cnn
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
6 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ताइवान के पास चीनी सैन्य गतिविधि, लगातार तीसरे दिन घुसपैठ जारी
सूडान : अल फशर शहर में लोग पशुओं का चारा खाने को मजबूर, संयुक्त राष्ट्र ने की संघर्ष विराम की मांग
CBSE ने 2025-26 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 75% उपस्थिति नियम लागू किया
NTA NTET 2025 परिणाम और स्कोर कार्ड जारी