Next Story
Newszop

Jagdeep Dhankhar को अब पूर्व विधायक के रूप में मिलेगी इतने हजार रुपए की पेंशन

Send Push

इंटरनेट डेस्क। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पूर्व विधायक की पेंशन और सुविधाएं मिलने का रास्ता साफ हो गया है। राजस्थान विधानसभा ने इस संबंध में मंजूर दे दी है। खबरों के अनुसार, राजस्थान विधानसभा की ओर से धनखड़ के आवेदन पर प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनके उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा मंजूर होने की तारीख से पेंशन शुरू कर दी गई है।

इससे धनखड़ को हर महीने पूर्व विधायक के तौर पर करीब 42 हजार रुपए पेंशन मिलने लगेगी। आपको बात दें कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अगस्त के आखिरी सप्ताह में पूर्व विधायक की पेंशन के लिए विधानसभा सचिवालय में आवेदन किया था।

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ साल 1993 से 1998 तक किशनगढ़ सीट से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। पूर्व विधायक के तौर पर उन्हें जुलाई 2019 तक पेंशन मिली थी। इसके बाद पश्चिमी बंगाल के राज्यपाल बनने के बाद पेंशन बंद कर दी गई थी। धनखड़ को 75 साल की उम्र होने के कारण 20 प्रतिशत ज्यादा पेंशन मिलेगी।

PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now