इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शेखावाटी के शहीद सुरेन्द्र सिंह मोगा के परिवार को दिए जा रहे आर्थिक पैकेज को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार निशाना साधा है। उन्होंने इस संबंध में सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने शहीद सुरेन्द्र सिंह के परिवार को हरियाणा के अनुरूप पैकेज दिए जाने की मांग की है।
राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि शहीद के साथ सौतेला व्यवहार क्यों? ऑपरेशन सिंदूर में देश के लिए बलिदान देने वाले हरियाणा के शहीद दिनेश के परिवार को अकेले हरियाणा सरकार 4 करोड़ की आर्थिक सहायता दे रही है। वहीं राजस्थान सरकार ऑपरेशन में शहादत प्राप्त करने वाले शेखावाटी के वीर सपूत सुरेन्द्र सिंह मोगा के परिवार को महज 5 लाख रुपए दे रही है, यह शहादत का घोर अपमान है।
राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में आगे कहा कि भाजपा के नेता शेखावाटी की जनता से बदला लेने में इतने अंधे हो गए कि वो ऑपरेशन सिंदूर में देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहीद के परिवार को भी नहीं बख्श रहे हैं।
शहीद सुरेन्द्र सिंह के परिवार के साथ भेदभाव और सौतेला व्यवहार शर्मनाक
गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में बोल दिया कि शहीद सुरेन्द्र सिंह के परिवार के साथ भेदभाव और सौतेला व्यवहार शर्मनाक है, भाजपा सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। मेरी सरकार से मांग है कि वो अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें एवं शहीद सुरेन्द्र सिंह के परिवार को हरियाणा के अनुरूप पैकेज देकर संबल प्रदान कर न्याय करें।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
COVID-19: कोराना की नई लहर से बढ़ी टेंशन! हांगकांग और सिंगापुर में स्थिति चिंताजनक, भारत के लिए चेतावनी
Blackbuck poaching case in headlines again: सैफ, तब्बू, नीलम की बढ़ीं कानूनी मुश्किलें, राजस्थान सरकार ने बरी करने के फैसले को दी चुनौती!
'गुंजन सक्सेना' की यादों को जाह्नवी कपूर ने फिर किया ताजा, इंस्टाग्राम पर शेयर किया खास पल
मणिपुर में हथियार और विस्फोटक का जखीरा बरामद
Big revelation amidst India-Pak tension: पाक सेना और ISI को गोपनीय जानकारी देने के आरोप में हरियाणा का युवक गिरफ्तार!