इंटरनेट डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार के लिए भी पेट्रोल-डीजल की नई कीमतों को जारी कर दिया है। राजस्थान के उपभोक्ताओं को आज झटका लगा है। आज दोनों ही ईंधनों की कीमतों में मामूली इजाफा किया गया है। आज पेट्रोल की कीमत में 0.05 रुपए और डीजल की कीमत में 0.06 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।
राजस्थान में आज पेट्रोल की औसत कीमत 105.57 रुपए है। शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 105.52 रुपए प्रति लीटर थी। वहीं डीजल की औसत कीमत 91.02 रुपए प्रति लीटर है। डीजल की कीमत कल 90.96 रुपए प्रति लीटर थी। वहीं देश के अन्य प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। कई शहरों में लोगों को अभी एक लीटर पेट्रोल के लिए सौ रुपए से अधिक खर्च करने पड़ रहे।
प्रमुख शहरों में इतनी है पेट्रोल-डीजल की कीमतें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी पेट्रोल के लिए 94.72 और डीजल के लिए प्रति लीटर 87.62 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं मुंबई में पेट्रोल 103.44, डीजल 89.97, कोलकाता में पेट्रोल 103.94, डीजल 90.76, चेन्नई में पेट्रोल 100.85, डीजल 92.44 प्रति लीटर की कीमत पर लोगों को मिल रहा है।
बेंगलुरु में 102.86 और डीजल 91.02, चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 और डीजल 82.40, नोएडा में पेट्रोल 94.87 और डीजल 88.01 और पटना में 105.18 और 92.04 रुपए एक लीटर पेट्रोल के लिए खर्च करने पड़ रहे हैं। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से रोजाना सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जारी किया जाता है।
PC:themidpost
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
नेपाल : आरपीपी के निषेधित क्षेत्र तोड़ने की घोषणा पर सरकार ने दी कड़ी चेतावनी
प्रयागराज: शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक घायल, आरोपित गिरफ्तार
वार्डवासियों की प्यास बुझाने की बजाय निर्माण कार्य के लिए दौड़ रहे निगम के पानी टैंकर
जम्मू-कश्मीर के बेहतर भविष्य के लिए जम्मू कश्मीर सरकार और केंद्र सरकार मिलकर काम करेगी- उमर अब्दुल्ला
झारखंड पुलिस को मिलेगी आर्मी की ट्रेनिंग, पुलिस को ऑपरेशनल सहयोग देगी सेना