खेल डेस्क। बांग्लादेशी क्रिकेटरशाकिब अल हसन ने अब टी20 क्रिकेट में अपनेनाम एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवा ली है। उन्होंने अब क्रिकेट के इस फॉमेंट में अपनेपांच सौ विकेट पूरे किए। उन्होंनेये उपलब्धिकैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में हासिल की।शाकिब अल हसन ने मैच में अपने दम पर एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स की टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई है।मैच मेंशाकिब अल हसन ने 2 ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए हैं।इसके साथ ही वहक्रिकेट के इस फॉमेंट में500 विकेट लेने वाले कुल पांचवें गेंदबाज बने हैं।
उनसे पहले टी20 क्रिकेट में राशिद खान (660 विकेट), ड्वेन ब्रावो (631 विकेट), सुनील नरेन (590 विकेट), इमरान ताहिर (554 विकेट) ये उपलिब्धि अपने नाम दर्ज करवा चुके हें।शाकिब टी20 में पांच से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज भी हैं। वहअभी तक टी20 क्रिकेट के 457 मैचों में कुल 502 विकेट हासिलचुके हैं।वहीं उन्होंने टी20 क्रिकेट में7574 रन भी बनाए है। इस दौरान उन्होंने33 अर्धशतक लगाए हैं।
कॉर्निवॉल ने 52 रन बनाए
मैच मेंसेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन का स्कोर खड़ा किया। उसकी ओर सेमोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स की ओर से रखीम कॉर्निवॉल ने 52 रन बनाए। वहीं शाकिब ने 18 गेंदों में 25 रन बनाए का योगदान दिया। इससे एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स टीमजीत दर्ज करने में सफल रही।
PC:espncricinfo
You may also like
ऊंटनी का दूध इन 20 गंभीर बीमारी को करता है जड़ सेˈ खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है
रील बनाते समय युवक झरने में बहा, अचानक पानी बढ़ा, दोस्त चिल्लाते रह गए!
किस्मत ने छिन लिए दोनों पैर फिर भी नहीं मानी हार उठाईˈ व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने
Upcoming Mobiles: सितंबर में मचेगा धमाल, iPhone 17 Series समेत ये नए स्मार्टफोन्स होंगे लॉन्च!
भारत में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस का खतरा, राजस्थान में जल्द जारी हो सकती है एडवाइजरी