खेल डेस्क। भारत ने एक बार फिर से क्रिकेट में पाकिस्तान को शिकस्त दी है। भारतीय पुरुष टीम द्वारा एशिया में लगातार तीन बार हराने के बाद अब महिला टीम ने पाकिस्तान को हराया है। भारतीय टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में रविवार को खेले गए मुकाबले को पाक को 88 रनों से हराया।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 247 रनों का स्कोर खड़ा किया। हरलीन देओल ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली। जवाब में 248 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 43 ओवर्स में केवल 159 रनों पर ढेर हो गई।
भारत की ओर से क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके। पाकिस्तान टीम की शुरुआत काफी खराब रही जिसमें उन्होंने 26 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। पाक की ओर से सिदरा अमीन ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 81 बनाए। टीम की 8 खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा भी छूने में कामयाब नहीं हो सके।
टीम इंडिया को मिली लगातार 12वीं जीत
भारत की ओर से क्रांति ने 10 ओवर्स में 20 रन देकर तीन विकेट भी हासिल किए। वहीं दीप्ति शर्मा ने 9 ओवर्स में 45 रन तीन विकेट झटके। स्नेह राणा ने भी 2 विकेट लेने में सफल रही। इस प्रकार से भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर अपना दबदबा बरकरार रखा। ये टीम इंडिया की लगातार 12वीं जीत है।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
दार्जिलिंग तबाही के बीच ममता बनर्जी पर भाजपा का तीखा हमला, अमित मालवीय बोले– मृत्यु और विनाश का कोई असर नहीं उन पर
बच्चों के दिल पर गहरा असर डालने वाले शब्दों से बचें
Health Tips- खाली पेट कद्दू का सेवन होता हैं फायदेमंद, जानिए इसके शानदार फायदे
Sleep Tips- समय पर सोने से स्वास्थ्य को मिलते हैं य फायदे, आइए जानते इनके बारे में
बिहार विधानसभा: 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को नतीजों का एलान, जानिए अहम बातें