इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ पर मचे घमासान के बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ यूएस में बड़ा कदम उठाने वाले हैं। खबरों के अनुसार, भारत के दुश्मन देशों के दोनों नेताओं की अमेरिका में मुलाकात होने वाली है।
अमेरिका में ये मुलाकात होने के कारण भारत का ध्यान खींचा है। खबरों के अनुसार, बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने इस संबंध में जानकारी दी है। हुसैन ने बताया कि यूनुस और शहबाज अगले हफ्ते न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में शामिल होंगे। उनकी मुलाकात वहीं हो सकती है।
बताया जा रहा है कि बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस का पाकिस्तान के पीएम, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री, फिनलैंड के प्रधानमंत्री और संयुक्त राष्ट्र के कुछ शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात का कार्यक्रम है। शहबाज और यूनुस के बीच होने वाली मुलाकात में किन मुद्दों पर बात होगी, इस संबंध में अभी किसी भी प्रकार का खुलासा नहीं हुआ है।
PC:thehindu
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मजेदार जोक्स: तुम्हें मेरी सबसे अच्छी आदत कौन सी लगती है?
मिलिंद सोमन ने 'नमो युवा रन' को बताया फिट इंडिया और नशा मुक्त भारत की बड़ी पहल, युवाओं को दी प्रेरणा
नई जीएसटी दरें नवरात्रि के पहले दिन से लागू, खाने-पीने की चीजों से लेकर गाड़ियों की खरीद पर कर पाएंगे तगड़ी बचत
प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भरता पर जोर दिया, समुद्री क्षेत्र में सुधार की घोषणा की
Rajasthan Recruitment Scam : ये कैसी होशियारी? चपरासी की नौकरी के लिए स्मार्ट वॉच से कर रहे थे नकल, Bluetooth से जुड़े थे तार