1 जुलाई से शुरू होने वाले वार्षिक पौधरोपण अभियान के दौरान कुल 35 करोड़ पौधों में से 4.12 करोड़ पौधे उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियों के 5 किलोमीटर के दायरे में लगाए जाएंगे। 13 प्रमुख नदियों के किनारे 24,271.66 हेक्टेयर में पौधरोपण किया जाएगा। यमुना के किनारे 6,712.44 हेक्टेयर में कुल 1.09 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे, जबकि गंगा के किनारे 4,356.13 हेक्टेयर में 77 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। राज्य सरकार की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि बेतवा के किनारे कुल 53 लाख पौधे, सई के किनारे 34.25 लाख, गोमती के किनारे 33.56 लाख, केन के किनारे 12.22 लाख और हिंडन के किनारों पर 4.29 लाख पौधे लगाए जाएंगे।
वर्ष 2024 में नदी के किनारे 2,656 स्थानों पर 3.72 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। पौधरोपण के मिशन निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि नदी के किनारे नीम, पीपल और पाकड़ की पवित्र तिकड़ी त्रिवेणी के पौधे भी लगाए जाएंगे।
You may also like
BJP विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता रद्द, एक बार फिर 199 के आंकड़े में घिरी राजस्थान विधानसभा
AC रिमोट का हर बटन है बड़े काम का, 99% लोग नहीं करते सही इस्तेमाल! जान लें सुपर कूलिंग का राज
HSCAP Plus One Trial Allotment 2025: ट्रायल अलॉटमेंट रिजल्ट ऐसे करें चेक
फेमस एक्टर मुकुल देव की 54 साल की उम्र में मौत, भाई राहुल देव के घर पर पसरा मातम, सदमे में इंडस्ट्री
आईपीएल 2025 : टेबल टॉपर बन सकती है पंजाब किंग्स, सनराइजर्स से आरसीबी की हार के बाद उथप्पा ने किया दावा