जयपुर के मालवीय नगर थाना इलाके में 5 हजार रुपए के लेनदेन के विवाद में एक युवक का जबरन अपहरण कर लिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया।
21 मई की शाम मालवीय नगर सेक्टर एक निवासी विनीत केवट को उसके परिचित यश शाकिदय, राहुल यादव और पंचम चौधरी ने जबरन कार में डालकर अपहरण कर लिया था। इन लोगों ने पीड़िता को जयपुर के सेक्टर 1 से जबरन कार (सीएच 29 5951) में डाल लिया और हिंडौन की तरफ ले गए।
पांच हजार रुपये को लेकर विवाद बढ़ गया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर नाकाबंदी शुरू की और करौली जिले में तीनों आरोपियों को वाहन सहित हिरासत में ले लिया। अपहृत विनीत केवट को सुरक्षित बचा लिया गया।
जांच में पता चला कि आरोपी यश शाकिदय और विनीत केवट के बीच 5 हजार रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद था। इसी बात को लेकर यश शाकिदय ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक का अपहरण कर लिया।
You may also like
हाथों में तिरंगा और दिल में देशभक्ति का जज्बा लिए रामपुर में निकली तिरंगा यात्रा
हर स्किन टाइप के लिए बेहतरीन मॉइस्चराइजर है ग्लिसरीन
'वो जासूस नहीं, बेगुनाहों को निशाना बनाना बंद करो', ज्योति मल्होत्रा के समर्थन में फिर सामने आई उसकी पाकिस्तानी बहन हीरा बतूल
हरियाणा में सरकारी नौकरी का बड़ा उलटफेर! कोर्ट के फैसले से हज़ारों कर्मचारी प्रभावित
शिमला : सब्जी मंडी के पास खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल चोरी, मामला दर्ज