उज्जैन, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उज्जैन में शुक्रवार को शा. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में पाश्चात्य एकल गायन, पाश्चात्य समूह गायन, शास्त्रीय एकल वादन परकशन एवं शास्त्रीय एकल वादन नॉन पर्कशन, शास्त्रीय एकल नृत्य एवं समूह लोकनृत्य प्रतियोगिता हुई.
पाश्चात्य एकल गायन प्रतियोगिता में शुभ्रा गोस्वामी, शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय उज्जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अंजली वर्मा, सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. पाश्चात्य समूह गायन प्रतियोगिता में सम्राट विक्रमादित्य विवि के दल ने प्रथम तथा शा. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. शास्त्रीय एकल वादन पर्कशन में हर्ष दशलानिया, सम्राट विक्रमादित्य विवि ने प्रथम तथा मुदित देवलेकर शा. माधव स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
शास्त्रीय एकल वादन नॉन पर्कशन में हर्षिता शर्मा शा. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. शास्त्रीय एकल नृत्य प्रतियोगिता में ऐश्वर्या शर्मा, शा. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने प्रथम तथा पाश्वी आचार्य, सम्राट विक्रमादित्य विवि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. लोकगीत समूह नृत्य प्रतियोगिता में सम्राट विक्रमादित्य विवि के दल ने प्रथम तथा शा. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दल ने द्वितीय स्थान में प्राप्त किया. कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज, प्राचार्य डॉ. प्रशांत पुराणिक एवं प्रो. उमा शर्मा ने विजेताओं को प्रमाण-पत्र वितरित किए. संचालन रवि कुमार पंडोले ने किया. आभार डॉ. वर्षा अग्रवाल ने माना.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

अमेरिका में सरकार के शटडाउन से हजारों फ़्लाइट्स कैंसिल, कई उड़ानों में देरी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बदला भारतीय टीम का उपकप्तान, गंभीर के चहेते को मिली बड़ी जिम्मेदारी

ट्रेन केˈ AC कोच में सो रहे थे पति-पत्नी GRP ने पूछा “तुम दोनों क्या कर रहे हो?” पता चलते ही फूले हाथ पैर तुरंत भागे अफसर﹒

समुद्र केˈ किनारे महिला को मिली एक अजीब चीज, रातोंरात बन गई करोड़पति, आपको मिले तो संभालकर रखना﹒

ट्रंप को भी हुआ अहसास, युद्धों का अंत भाषणों से नहीं- हकीकत में मुश्किल है शांति का रास्ता





