जयपुर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मंगलवार सुबह से ही Rajasthan के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और कुछ जिलों में हल्की बारिश व बूंदाबांदी का दौर जारी है. जयपुर में सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे और कई इलाकों में हल्की बरसात से मौसम सुहाना हो गया.
मौसम विभाग ने Rajasthan के 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें पाली, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, जयपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सीकर शामिल हैं. इन जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.
Monday को प्रदेश के कई हिस्सों में अचानक मौसम बदल गया. जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के जिलों में दोपहर बाद हल्की बारिश हुई. वहीं, बाड़मेर जिले के बालेरा और पाली जिले के सोमेसर कस्बे के बूसी गांव में रात को एक घंटे तक तेज बारिश का दौर चला, जिससे सड़कों पर पानी भर गया.
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में जालोर में 12 मिलीमीटर, उदयपुर के लसाड़िया में 10 मिमी, सलूंबर में पांच मिमी, बाड़मेर के बायतू और गिद्दा में छह-छह मिमी, चित्तौड़गढ़ में दो मिमी और डूंगरपुर में एक मिमी वर्षा हुई. इसके अलावा जोधपुर, पाली, जैसलमेर के कुछ इलाकों में भी बूंदाबांदी हुई.
मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. सीकर में 11.5 और नागौर में 11.8 सेल्सियस तापमान होने से प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ा है. जयपुर में न्यूनतम तापमान 17.2 सेल्सियस मापा गया. राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह से ठंडी हवाओं और बूंदाबांदी का दौर जारी है. सुबह के समय हवा में ठंडक बढ़ने से लोगों को हल्की सर्दी का एहसास हुआ. मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, यह मौसम प्रणाली चार नवंबर तक सक्रिय रहेगी, जिसके बाद पांच नवंबर से इसका असर समाप्त हो जाएगा. आसमान साफ होने के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी और सुबह-शाम की ठंडक बढ़ जाएगी.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अब सर्दी का शुरुआती दौर शुरू हो गया है. आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे प्रदेश में ठंड का असर बढ़ने लगेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like

Linking PAN with Aadhaar card: 31 दिसंबर तक नहीं किया यह काम तो बेकार हो जाएगा पैन कार्ड, एक्टिव रखने के लिए तुरंत फॉलो करें ये टिप्स

Bihar Assembly Elections: पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले प्रियंका गांधी ने कर दिया है ये बड़ा वादा

राहुल गांधी के आरोपों के बीच हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साझा किए महत्वपूर्ण तथ्य

दुनिया के सबसे 'सेक्सी पुरुष' जोनाथन बेली को डेट पर पसंद है पार्टनर संग ये सब करना, नहीं बताया बॉयफ्रेंड का नाम

AUS vs IND 2025: 'उन्होंने सारा काम किया जो जरूरी था' – मोर्ने मोर्कल ने चौथे टी20आई में नीतीश कुमार रेड्डी की वापसी पर दिया अपडेट




