मीरजापुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । चील्ह थाना क्षेत्र के श्रीपट्टी गांव में मंगलवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक एक घर में करीब 15 फीट लंबा अजगर घुस आया। मेवा लाल प्रजापति के घर में अजगर को देख परिवार के होश उड़ गए। शोरगुल मचते ही पूरे गांव में दहशत फैल गई और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस व वन विभाग को सूचना दी। मौके पर डायल 112 पुलिस के साथ वन विभाग की टीम पहुंची। वन दरोगा मनोज कुमार, आलोक पटेल, संजीव सिंह, सुनील कुमार और वीरेंद्र यादव ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ा।
रेस्क्यू के दौरान अचानक अजगर ने हमला कर दिया, जिसमें वनकर्मी वीरेंद्र यादव मामूली रूप से घायल हो गए। उन्हें मंडलीय अस्पताल, मीरजापुर में उपचार के लिए ले जाया गया।
वन दरोगा मनोज कुमार ने बताया कि हालिया गंगा की बाढ़ के चलते यह अजगर बहकर गांव तक पहुंच गया था। सफल रेस्क्यू के बाद इसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
इजराइल के हमले में हमास कमांडर शमाला और आतंकी नज्जर मारे गए
फरीदाबाद : पुलिस मुठभेड़ में रोहतक का इनामी बदमाश गिरफ्तार
फरीदाबाद : 91 हजार से घटकर 79 हजार क्यूसेक पर पहुंचा यमुना का पानी
पुणे में मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में जलभराव,उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने किया दौरा,प्रशासन अलर्ट
iPhone 17 Series लॉन्च डेट सामने आई, कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग