नारनौल, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . नारनौल में बुधवार को गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में ‘यात्राओं और कार्यक्रमों’ के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने लघु सचिवालय में जिला के अधिकारियों की बैठक ली. यह यात्रा 14 नवंबर को नारनौल पहुंचेगी जहां पर भव्य स्वागत किया जाएगा.
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को इस ऐतिहासिक आयोजन को गरिमामय और प्रभावशाली बनाने के लिए युद्धस्तर पर जुट जाने के कड़े निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित ये यात्राएं महान गुरु साहिब के शांति, बलिदान और सांप्रदायिक सद्भाव के शाश्वत संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगी.
ये यात्राएं 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में होने वाले भव्य समागम के साथ संपन्न होंगी. उन्होंने पुलिस को यात्राओं के सुचारू आवागमन के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने और यातायात को विनियमित करने के निर्देश दिए गए, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो. नगर निकायों और लोक निर्माण विभाग को आयोजन स्थलों पर स्वच्छता, पेयजल, मोबाइल शौचालय और बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रमुख आयोजन स्थलों पर चिकित्सा टीमों और एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर Superintendent of Police पूजा वशिष्ठ, एडीसी उदय सिंह, एसडीएम नारनौल अनिरुद्ध यादव, एसडीएम महेंद्रगढ़ कनिका गोयल, एसडीएम कनीना डॉक्टर जितेंद्र सिंह तथा सीटीएम डॉ मंगलसेन, नगर परिषद चेयरमैन कमलेश सैनी के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
 - भारत को करना होगा प्रलयकारी हाइड्रोन बम का परीक्षण... अमेरिका 33 साल बाद करने जा रहा न्यूक्लियर टेस्ट, दिल्ली के लिए मौका?
 - बच्चेˈ को ताना मारते रहने पर क्या होता है? पैरेंटिंग कोच ने बताया पैरेंट्स की इस आदत प्रभाव﹒
 - Video: लड़के के था कान में दर्द, जब डॉक्टर ने किया चेक तो जो मिला उसे देख उड़ गए होश, वीडियो वायरल
 - तालिबान के सबसे बड़े दुश्मन को पाल रहा पाकिस्तान, पेशावर में मारा गया ISIS का टॉप कमांडर, मुनीर की खुली पोल
 - अमेरिकी की Donald Trump सरकार ने अब उठा लिया है ये बड़ा कदम, प्रवासी श्रमिकों पर पड़ेगा प्रभाव





