मॉस्को, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि देश के सशस्त्र सैन्य बलों ने पिछले 24 घंटों में एक यूक्रेनी सैन्य औद्योगिक परिसर उद्यम, यूक्रेनी सैनिकों और विदेशी भाड़े के सैनिकों के अस्थायी तैनाती केंद्रों पर बड़ा हमला किया। रूस के विशेष सैन्य अभियान के दौरान पिछले 24 घंटों में यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने 1,325 से अधिक सैनिकों को खोया है।
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ने पिछले 24 घंटों में विशेष सैन्य अभियान क्षेत्र की स्थिति के बारे में रक्षा मंत्रालय के हवाले से अपनी खबर में कहा कि खार्कोव दिशा में लड़ाई के दौरान रूस के बैटलग्रुप नॉर्थ ने 150 से अधिक, बैटलग्रुप वेस्ट ने 230 से अधिक, बैटलग्रुप साउथ ने 210 से अधिक, बैटलग्रुप सेंटर ने 430 से अधिक, बैटलग्रुप ईस्ट ने 245 से अधिक और बैटलग्रुप डेनेप्र ने 60 से अधिक यूक्रेन के सैनिक हताहत किए हैं।
यही नहीं, रूसी वायु रक्षा प्रणालियों ने पिछले 24 घंटों में चार निर्देशित हवाई बम और 160 स्थिर-पंख वाले ड्रोन को रोका। रूसी सैनिकों ने इस अवधि में डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक में क्लेबन-ब्य्क और श्रेडनेय की बस्तियों को मुक्त करा लिया है। इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने परमाणु उद्योग के कर्मचारियों के साथ बैठक में कहा कि युद्ध की परिस्थितियां और तरीके हर महीने बदलते हैं। सरोव के निजनी नोवगोरोड क्षेत्र में हुई बैठक में पुतिन ने कहा कि यह अतिशयोक्ति नहीं है। परिस्थियों के अनुरूप खुद को न ढालने का बड़ा नुकसान होता है।
———–
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
सफेद बालों से हैं परेशान? बिना डाई नेचुरल तरीके से करें कालाˈ बस सरसों के तेल में मिला दें ये चीज
सहेली के प्यार में औरत से बना मर्द लेकिन हो गई बड़ीˈ गड़बड़ माथा पीट रहे दोनों
OOPS Moment का शिकार हुईं ये 3 एक्ट्रेस एक का दिखा अंडरगारमेंटˈ तो किसी का…
प्यार के पिच पर धोनी ने जड़े हैं खूब चौके-छक्के इन 5ˈ खूबसूरत लड़कियों से रहा अफेयर
5 सालों में करना है एक बार इस्तेमाल और आप हो जायेंगेˈ सभी बीमारियों से मुक्तपोस्ट को शेयर करना ना भूले