सोनीपत, 2 मई . गोहाना में उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने शुक्रवार काे गेंहू
खरीद व उठान व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने गोहाना अनाज मंडी, बरोदा रोड
स्थित वेयरहाउस और रामगढ़ के एफसीआई गोदाम का दौरा कर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश
दिए कि गेंहू की खरीद के तुरंत बाद उसका उठान सुनिश्चित किया जाए. उनका कहना था कि
इससे मंडी में जगह खाली होगी और खराब मौसम में फसल को नुकसान से भी बचाया जा सकेगा.
उपायुक्त ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि मंडी में
किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिलें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि केवल
साफ गेंहू ही गोदामों तक पहुंचे.
उन्होंने वेयरहाउस और एफसीआई गोदामों में श्रमिकों
की पर्याप्त व्यवस्था करने पर जोर दिया ताकि वाहनों को तुरंत खाली करवाकर उठान की प्रक्रिया
तेज की जा सके. इसके अलावा, उन्होंने निर्देश दिया कि खानपुर खरीद केंद्र का गेंहू
मुरथल स्थित गोदामों में भेजा जाए. निरीक्षण के दौरान डॉ. मनोज कुमार ने ड्रेन नंबर 8 का भी जायजा
लिया और सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि बरसाती मौसम की तैयारियां अभी से शुरू की जाएं.
उन्होंने ड्रेनों की सफाई करवाने पर विशेष जोर दिया ताकि जल निकासी में कोई बाधा न
आए. उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया जहां पिछले वर्ष जलभराव की समस्या
हुई थी. इस अवसर पर एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय, मार्केट कमेटी के सचिव सुरेश, एसडीओ अक्षय
कुमार व प्रियवर्त, तथा जेई विक्रम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
'पांच दिन राहुल के साथ रही, फिर घर लौटी…', होने वाले दामाद संग भागी सास के पति का चौंकाने वाला खुलासा 〥
कभी खेत में चलाता था ऊंट गाड़ी फिर बना आईपीएस (IPS) अफसर, तो वर्दी पहन सबसे पहले किया मां बाप को सैल्यूट 〥
160 KG की महिला ने घटाया वजन तो बढ़ गई मुसीबत, कपड़े जैसा लटकने लगा मांस का लोथड़ा, देखें Photos 〥
बहू पर गंदी निगाह रखता था ससुर, शिकायत करने पर बैठी पंचायत; फिर गुस्साए ससुरालियों ने कर डाली ये हरकत
15 दिनों में 1 बार अपने आंतों की सफाई ज़रूर करें, ये है तरीका