हरिद्वार, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर में मंगलवार देर रात एक मामूली विवाद ने भयावह रूप ले लिया। स्कूल में एक छात्र की मां को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते पड़ोसी के बीच कहासुनी हुई, जिसके चलते व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपित पिता-पत्नि और पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोप है कि अमित शर्मा ने पड़ोसी अजय माहेश्वरी की गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि अमित को शक था कि स्कूल में फैली आपत्तिजनक टिप्पणी अजय के बेटा फैला रहा है।
मंगलवार रात अमित अपनी पत्नी और बेटे के साथ अजय के घर पहुंचा और कहासुनी के बाद गुस्से में आकर अजय का गला दबा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गंगनहर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में घटना के बाद सनसनी फैल गई है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
क्या आर्थिक संकट में है महायुति सरकार? महाराष्ट्र में 'लाडली बहन योजना' ने बंद करा दी चार स्कीम, जानें सबकुछ
Monsoon Session: शाह पर खरगे का पलटवार, राज्यसभा में उपस्थित ना होकर पीएम मोदी ने सदन का अपमान किया
पश्चिमी उत्तर प्रदेश: आसमान में ड्रोन, ज़मीन पर ख़ौफ़
डॉग बाबू कांड: राजनीतिक साजिश के मिले सुराग, आरोपी मिंटू का एक विधायक से करीबी संबंध का शक
फिर फंसा पाकिस्तान