Prayagraj, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . तुलसी विवाह महोत्सव समिति द्वारा एक नवम्बर को देव उठनी एकादशी के उपलक्ष्य में विष्णु महायज्ञ एवं तुलसी शालिग्राम विवाह कलश पूजन यात्रा धूमधाम से समिति के अध्यक्ष कृष्ण भगवान केसरवानी के नेतृत्व में निकाली गई. जिसका संचालन समिति के संस्थापक संतोषानंद महाराज ने विधिवत पूजन अर्चन करके किया.
कलश पूजन यात्रा बलुवाघाट से शुभारम्भ हुआ और सत्ती चौराहे से होते हुए बांस मंडी, मालवीय नगर होते हुए तारा संगत पीली कोठी आश्रम में जाकर समाप्त हुई. तत्पश्चात विष्णु महायज्ञ का शुभारम्भ किया गया.
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि समिति के तुलसी शालिग्राम विवाह को लेकर विवाह की सारी रस्में निभाई जाएंगी और 1 नवम्बर को धूमधाम के साथ भगवान शालिग्राम की बारात उठाई जाएगी. शोभा यात्रा में समिति का बैनर, बैंड बाजा, नगाड़ा, ढोल ताशा और महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर शामिल रही.
यात्रा में राजीव कृष्ण बंटी, राजेश केसरवानी, नीरज जड़िया, दाऊ दयाल गुप्ता, सारिका यादव, रानी केसरवानी, लता उपाध्याय, कलावती, अमरेश जायसवाल, प्रीति रावत, कलावती आदि सैकड़ो महिलाएं उपस्थित रहीं.
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like

मारा लंबा छक्का, फिर भी आउट... बल्लेबाज के साथ तो खेल हो गया, टीम को मैच हारकर चुकानी पड़ी कीमत

US-China Trade Deal: अमेरिका-चीन सबसे बड़ी ट्रेड डील के करीब... भारत को खुश होना चाहिए या दुखी?

Buxar Seat: बक्सर में कांग्रेस लगाएगी हैट्रिक या प्रशांत किशोर बिगाड़ेंगे खेल? विश्वामित्र की नगरी पर अबकी बार किसका राज, जानें

जयंती विशेष : विदेशी धरती से भारत की सेवा तक, सिस्टर निवेदिता त्याग और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की





