राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
मुख्यमंत्री ग्रामों में विकास की गंगा बहाने का कार्य कर रहे है:- अशोक रावत
हरदोई, 24 अप्रैल . आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर रसखान प्रेक्षागृह में जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती रहीं. कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मुख्य अतिथि, सांसद मिश्रिख अशोक रावत, विधायक बालामऊ रामपाल वर्मा व विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत अतिथिगणों द्वारा की गयी. सभी लोगों ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन को सुना.
कार्यक्रम में जनपद में पंचायती राज विभाग पर आधारित एक लघु फ़िल्म दिखाई गयी. अपने सम्बोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायतों की लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका है. आज सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छ वातावरण देने का कार्य किया जा रहा है. गाँव की खुशहाली पर ही देश की खुशहाली निर्भर है. उन्होंने जिलाधिकारी की गावों के विकास के लिए किये जाने कार्यों को लेकर सराहना की. उन्होंने कहा कि गोशाला में गोबर गैस संयन्त्र के ग्रामों की आत्म निर्भरता बढ़ी है. सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधरी है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार हुआ है. पहले बहनों को शौचालय जाने के लिए अँधेरे का इंतजार करना पड़ता था. आज घर-घर शौचालय बने हैं. स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं की आत्म निर्भरता बढ़ी है. महिलाएं जागरूक हुई हैं. महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं.देश भर में सड़कों का जाल बिछा है.
सांसद मिश्रिख अशोक रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामों में विकास की गंगा बहाने का कार्य कर रहे हैं. पंचायती राज व्यवस्था से ग्रामों का तेजी से विकास हुआ है. उन्होंने ग्रामों में पंचायती राज विभाग द्वारा कराये गए कार्यों की सराहना की. विधायक बालामऊ रामपाल वर्मा ने कहा कि पंचायती राज के सम्बन्ध में हमारे महापुरुषों की संकल्पना आज साकार हो रही. गाँव खुशहाल होंगे तभी देश खुशहाल होगा. विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने कहा कि बाबा साहब पंचायती राज व्यवस्था के हिमायती थे. पंचायती राज जन सुराज का सशक्त माध्यम है. इससे ग्रामों का विकास हुआ है. यह समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़ाने का कार्य करता है. आज खुले में शौच से मुक्ति मिल चुकी है. अन्त में अतिथियों द्वारा मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना से सम्मानित ग्राम पंचायतों भानामऊ व कसमण्डी के ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, भाजपा नेता पीके वर्मा, सम्बंधित अधिकारी व अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
/ अंबरीश कुमार सक्सेना
You may also like
हाथ मे कड़ा पहनना अंधविश्वास नही साइंटिफिक है ♩
दाढ़ी-बाल हफ्ते में किस दिन कटवाने चाहिए? प्रेमानंद महाराज ने कहा, बनता है अकाल मृत्यु का योग? ♩
जिन घर में होते हैं ये 5 वास्तु दोष वहां की बहुएं पड़ती हैं अधिक बीमार ♩
दांतो के बीच का गैप कहता है बहुत कुछ?? जान लीजिये ये 8 बातें जो आपको जानना है बहुत जरुरी ..! ♩
इस हफ्ते OTT पर देखने के लिए 3 बेहतरीन मलयालम फिल्में