धमतरी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मड़ई घूमने गए एक युवक के पेट, छाती व पीठ पर छह बार चाकू से हमला कर अज्ञात हमलावरों ने उनकी दर्दनाक हत्या कर दी. युवक के शव को सुबह ग्रामीणों ने देखा. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच में जुट गई है.
केरेगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम झुरातराई निवासी भानुप्रताप मांडवी 24 वर्ष पुत्र रामदयाल धमतरी गोकुलपुर के एक आटा चक्की में कार्य करता था. 23 अक्टूबर की सुबह भानुप्रताप स्वजनों से काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला हुआ था. दूसरे दिन 24 अक्टूबर को वह माकरदोना मड़ई चला गया. इस बीच अज्ञात लोगों ने युवक की चाकू मारकर हत्या कर दिया. दूसरे दिन 25 अक्टूबर की सुबह ग्राम माकरदोना के बस्ती में खून से लथपथ युवक का शव मिला.
शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. घटना की खबर किसी तरह मृतक के स्वजनों तक पहुंचा और ग्रामीणों ने शव मिलने की जानकारी केरेगांव पुलिस में दी. हत्या की खबर पाकर पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंची. शव की शिनाख्ती के बाद जांच-पड़ताल किया. तत्पश्चात शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए शिवा प्रधान के एंबुलेंस से शव जिला अस्पताल धमतरी लाया गया. खून से लथपथ शव को देखने के बाद मृतक के भाई राकेश मांडवी ने आरोप लगाते हुए बताया है कि शरीर में कई जगह चाकू मारने का निशान है.
अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर उनके भाई की हत्या की है. उन्होंने बताया कि उनका भाई माकरदोना में चाचा पुनूराम मांडवी के घर माकरदोना आया हुआ था. इधर पुलिस अज्ञात हत्यारों को ढूंढने में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक के पेट, छाती व पीठ पर छह बार चाकू मारकर हत्या की गई है. केरेगांव पुलिस के लिए अब युवक के हत्यारों को पकड़ना किसी चुनौती से कम नहीं है . बिरेझर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम करगा निवासी युवक की चटौद पुल के पास किसी ने हत्या कर युवक का शव फेक दिया था. यह घटना 21 व 22 अक्टूबर की है. पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है, लेकिन अभी तक आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर है. पुलिस हत्यारों को ढूंढने में जुटी हुई है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

12 पारी, 113 रन, 11 का औसत… घटिया फॉर्म के बावजूद गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव पर दिया ये बयान, दिल गदगद हो जाएगा!

नूरखान एयरबेस अमेरिका के पास? तालिबान के साथ तुर्की वार्ता में पाकिस्तान ने इशारों में कबूला, एक विदेशी देश को है हमले का अधिकार

बेंगलुरु: ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट गिरफ्तार, ब्राजीलियाई मॉडल से छेड़छाड़ का आरोप

सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर कोच गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मुझे उसके फॉर्म से बिल्कुल भी चिंता नहीं है'

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने छट पूजा के समापन पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं, श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य





