अनूपपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय से 10 किमी की दूरी पर ग्राम पंचायत जामुड़ी में कृष्णा विसर्जन को निकले युवक का शव शुक्रवार को तलाब में मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते कार्यवाही की मांग करते हुए अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग पर शव रखकर करीब 2 घंटे सड़क जाम किया। अनूपपुर एसडीओपी और कोतवाली थाना प्रभारी की समझाईस के बाद शाम 6 बजे शव का अंतिम संस्कार को माने। मृतक विकास सिंह के पिता ने बताया कि 27 अगस्त को कृष्णा भगवान के निर्सजन करने अपने दोस्तों के साथ घर से निकला गया था। कोतवाली पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जांच में जुट गई।
जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह ग्राम पंचायत जामुड़ी में 27 अगस्त को कृष्णा विसर्जन को निकले युवक का शव तलाब में मिलने पर ग्रमीण और परिजनों ने अनूपपुर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को तलाब से निकालकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौपा, जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते कार्यवाही की मांग करते हुए अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को दूसरे मार्ग से भेजना पड़ा।
परिजनों ने बताया कि कृष्णा विसर्जन के दौरान कुछ लोग उसके साथ दारू पीकर मारपीट कर रहे थे, लड़ाई खत्म होने के बाद युवक अपने घर आ रहा था किंतु रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। परिजनों एवं दोस्तों ने विकास सिंह को खोजने निकले 29 अगस्त को पता चला कि युवक का शव गांव के तालाब में देखा गया है, जिस पर पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने शव का मौका पंचनामा कर शव को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौपने के बाद परिजनों ने पुलिस की कार्यवाही असंतुष्ट होते हुए मृतक के विकास सिंह के शव को सड़क में रखकर पूरी तरह बाधित कर दिया और निष्पक्ष जांच कर जल्द कार्यवाही मांग पर अडे रहें करीब दो घंटे अनूपपुर एसडीओपी सुमित केरकेट्टा और कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन की समझाईस के बाद रात 6 बजे शव का अंतिम संस्कार को माने जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी अंतिम संस्कार हुआ।
मृतक के पिता का कहना हैं कि मेरा पुत्र 27 अगस्त को कृष्णा विसर्जन में गया हुआ था घर वापस नहीं आने पर कुछ लोगों के द्वारा बताया गया कि घर लौटते समय रात में किसी से अज्ञात कारणों से किसी से विवाद हो गया था जिस पर मैं सुबह थाना कोतवाली आ गया था और मेरे भाई, और भतीजे लोग खोजने निकल तो पता चला कि नहर तालाब कोई डूबा हुआ है। पिता का कहना है कि इसकी निष्पक्ष जांच हो एवं दोषियों पर कार्यवाही हो।
एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस कार्यवाही करेंगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
देश की इस मार्केट में मिलते है सबसे सस्ते काजू बादाम झोले भरकर ले जाते हैं लोग`
कश्मीर की सुरम्य कहानी: 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' की समीक्षा
दिल दहला देने वाली घटना: 39 वर्षीय हृदय सर्जन का निधन
Terrorist Bagu Khan Alias Samandar Chacha Killed In Encounter : जम्मू कश्मीर में 100 से ज्यादा घुसपैठ कराने वाला आतंकी बागू खान उर्फ समंदर चाचा एनकाउंटर में ढेर
माधुरी दीक्षित की 'कहीं आग लगे लग जावे' पर शानदार डांस, फैंस कर रहे तारीफ