हुगली, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . हुगली जिले के रिषड़ा में स्थित वेलिंगटन जूट मिल को सप्ताह में पांच दिन चलाने के कंपनी प्रबंधन के एकतरफा फैसले पर भड़के श्रमिकों ने गुरुवार सुबह वेलिंगटन जूट मिल के गेट के सामने पथावरोध कर दिया. तकरीबन आधे घंटे तक चले इस पथावरोध के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. इस दौरान सीटू नेता सुमंगल सिंह सहित बड़ी संख्या में सीटू और इंटक समर्थक श्रमिक शामिल हुए.
श्रमिकों ने प्रबंधन द्वारा मिल को पांच दिन चलाए जाने के फैसले को एकतरफा करार देते हुए कहा कि इस फैसले से पहले प्रबंधन ने श्रमिक प्रतिनिधियों से कोई बातचीत नहीं की और मिल को सप्ताह में पांच दिन चलाने का फरमान जारी कर दिया.
श्रमिकों का कहना है कि राज्य की कोई भी जूट मिल सप्ताह में पांच दिन नहीं चलती तो आखिर प्रबंधन ने इस प्रकार का बेतुका फैसला क्यों लिया. श्रमिकों के अनुसार सप्ताह में पांच दिन मिल चलने से उन्हें ग्रेच्युटी समेत कई मामलों में नुकसान होगा. मिल को पूर्ववत चलाना होगा.
बहरहाल, खबर लिखे जाने तक कंपनी प्रबंधन की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like

पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद दिल्ली में ठंड की दस्तक, दो दिन में 10 डिग्री गिर सकता है पारा

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का चक्का जाम! 3 घंटे से किसी भी हवाई जहाज ने नहीं भरी उड़ान, सिस्टम में आई खराबी

Crypto Prices Today: क्रिप्टो मार्केट में हलचल तेज, क्या आज फिर $1,00,000 के नीचे जाएगा बिटकॉइन?

IND vs AUS: अक्षर पटेल ने रचा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास,युवराज सिंह का महारिकॉर्ड तोड़ डाला

मिर्गी केˈ सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े और शेयर करे﹒




