लखनऊ, 28 अप्रैल . मड़ियांव के फैजुल्लागंज में सोमवार को आग से करीब 70 झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. मौके पर पहुंची दमकल की सात से अधिक गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है. अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन लोगों का घरेलू सामान जलने से काफी नुकसान हुआ है.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम काे सूचना मिली कि मड़ियांव के फैजुल्लागंज इलाके में बनी झुग्गी झोपड़ियाें में आग लग गई है. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक-एक कर करीब 70 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. इस आग के चलते लोगों को अपना सामान बाहर निकालने का मौका भी नहीं मिला और गृहस्थी जलकर राख हो गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने लोगों की मदद से आग बुझाना शुरू किया. काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गैस सिलेंडर फटने से एक झोपड़ी में आग लगी और फिर कई झाेपड़ियाें काे चपेट में लती चली गई.
सीएफओ ने बताया कि आग बुझने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जाएगा. घटना की जानकारी पर एसडीएम और थाना पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही हैं.
—————
/ दीपक वरुण
You may also like
जिन महिलाओ के ये 5 अंग होते है बड़े वो होती है भाग्यशाली ⤙
पहलगाम हमले की संसद में चर्चा जरूरी, इस मुद्दे पर देश एक साथ खड़ा है : संदीप दीक्षित
Bank Holiday List 2025: अगले तीन दिन बैंक से जुड़े जरूरी काम पहले ही निपटा लें
29 अप्रैल से ये 4 राशि के लोग साढ़ेसाती के काले साए से हुए मुक्त, शनिदेव करेंगे मालामाल
अगर कहीं आपके हाथ पर तो नहीं बन रहा ऐसा चिन्ह, बहुत भाग्यशाली हैं आप ⤙