अलीगढ़ में विद्यार्थी शाखा के स्वयंसेवकों के साथ चर्चा करेंगे सरसंघचालक डाॅ. भागवत
अलीगढ़/लखनऊ 18 अप्रैल . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्य का आधार नित्य प्रति लगने वाली शाखा है. इसलिए युवाओं को संगठन से जोड़ने और शाखा पर विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विशेष प्रयोग शुरू करेगा. शताब्दी वर्ष के निमित्त प्रान्त ईकाइयों को युवाओं के विशेष कार्यक्रम करने के लिए भी कहा गया है. इस दृष्टि से सरसंघचालक डाॅ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले भी विभिन्न जिलों में प्रवास कर रहे हैं. कानपुर के बाद अब ब्रज प्रान्त में सरसंघचालक भागवत का प्रवास इस दृष्टि से देखा जा रहा है. होसबाले लखनऊ में प्रवास करेंगे.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डाॅ. मोहनराव भागवत संगठन की दृष्टि से अलीगढ़ के प्रवास पर हैं. वह गुरुवार को अलीगढ़ के संघ कार्यालय केशव सेवा धाम पहुंचे. सरसंघचालक यहां पर 21 अप्रैल तक रहेंगे और संघ पदाधिकारियों के साथ अलग—अलग श्रेणी सह बैठकें करेंगे. बैठक में युवाओं के बीच कार्यविस्तार को लेकर चर्चा होगी. सरसंघचालक डाॅ. भागवत 19 अप्रैल को नगर की दो शाखाओं पर जाएंगे. ब्रज प्रान्त के प्रचार विभाग ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार सरसंघचालक हीरालाल इण्टर कालेज में लगने वाली सनातन शाखा और पंचनगरी में लगनी वाली आजाद शाखा के विद्यार्थी स्वयंसेवकों के साथ चर्चा वार्ता करेंगे.
लखनऊ में शाखा टोली के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे दत्तात्रेय होसबालेराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले दो दिवसीय प्रवास के तहत लखनऊ आ रहे हैं. सरकार्यवाह 20 अप्रैल को आशियाना स्थित स्मृति उपवन में शाखा टोली के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे. सरकार्यवाह के कार्यक्रम को लेकर लखनऊ विभाग में शाखास्तर पर तैयारियां चल रही हैं. समस्त कार्यक्रम गणवेश में होंगे. इसलिए गणवेश पूर्ण कराने के साथ शारीरिक कार्यक्रमों का अभ्यास भी शाखाओं पर चल रहा है. इसके अलावा 21 अप्रैल को दत्तात्रेय होसबाले गुरु गोखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा सम्मान समारोह में शामिल होंगे. लखनऊ के विभाग कार्यवाह अमितेश ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनऊ विभाग के शाखा टोली एकत्रीकरण में सरकार्यवाह रहेंगे. यह सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं है. इसमें केवल शाखा टोली के कार्यकर्ता बुलाये गये हैं.
/ बृजनंदन
You may also like
शादी के 7 दिन बाद ही दूल्हे ने कर लिया सुसाइड, दुल्हन ने किया मरने पर मजबूर… ⑅
65 साल का बुजुर्ग मस्जिद में 13 साल की बच्ची के साथ कर रहा था ऐसा काम, मचा बवाल ⑅
तीन युवक निकलते थे ट्रैक्टर लेकर, अन-बने मकानों के पास से गुजरते थे, करते थे कुछ ऐसा जानकर पुलिस के भी उड़ गए होश' ⑅
Afghanistan Earthquake:अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप, पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर तक महसूस हुए झटके
केंद्र ने धार्मिक संस्थानों और पर्यटन सेवाओं के नाम पर हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में जनता को सचेत किया