-केंद्रीय कृषि मंत्री ने विकसित भारत संकल्प पदयात्रा में पैदल चलकर नागरिकों को दिलाया विकसित भारत बनाने का संकल्प
भोपाल, 25 मई . केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रयास है कि हमारा भारत जल्द से जल्द एक वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली और समृद्ध भारत के रूप में परिवर्तित हो. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार निरंतर कार्य कर रही है. जब देश का प्रत्येक गांव विकसित होगा तो हमारा भारत भी विकसित होगा. सरकार शहरों को विकसित करने के साथ ही गांवों को भी विकसित कर रही है, क्योंकि गांवों को विकसित किए बिना विकसित भारत का सपना पूर्ण नही हो सकता.
केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान रविवार को मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में आयोजित विकसित भारत संकल्प पदयात्रा के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य है कि हमारा देश विकसित भारत का रूप ले. एक ऐसा भारत जहां बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, उन्नत कृषि, रोजगार, स्वास्थ्य सहित सभी संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों. उन्होंने कहा कि ये आज का भारत है जो कहता कि हम किसी छेड़ते नही और अगर कोई हमे छेड़े तो हम उसे छोड़ते नही.
केन्द्रीय मंत्री चौहान विकसित भारत संकल्प पदयात्रा में शामिल होकर लाड़कुई, भादाकुई, छिंदगांवमौजी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. वे पदयात्रा में विकसित भारत का संदेश देते हुए पैदल चले, जिसमें उनके साथ अनेक जनप्रतिनिधि, किसान, महिलाएं और बड़ी संख्या में नागरिक भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए उत्साह के साथ शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पीएम आवास सहित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों, किसानों, लखपति दीदियों एवं अनेक हितग्राहियों से चर्चा और उन्हें विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलाया. इस पदयात्रा में केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान पत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय एवं पुत्रवधु अमानत चौहान के साथ शामिल हुए.
विकसित भारत के निर्माण में सरकार के साथ जनता का सहयोग आवश्यक
केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के सपने का आशय एक ऐसे भारत से है जहां प्रत्येक व्यक्ति के पास अच्छा रोजगार हो, अच्छी आमदनी हो, महिलाएं सामाजिक आर्थिक और शैक्षणिक रूप से सशक्त हों. एक विकसित भारत के निर्माण के लिए सरकार के साथ-साथ जनता का सहयोग बहुत आवश्यक है. इस देश की जनता के सहयोग के बिना विकसित भारत के सपने को साकार नहीं किया जा सकता. अगर देश का प्रत्येक व्यक्ति अपने क्षेत्र को विकसित बनाने में योगदान दे तो आसानी से हम अपने देश को विकसित बना सकते हैं. हमारा कर्तव्य है कि हम अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाए, जल का संरक्षण करें और देश के विकास में योगदान दें.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने लाड़कुई में आयोजित कार्यक्रम में किसानों, स्व सहायता समूह की दीदियों, लखपति दीदियों, पीएम विश्वकर्मा योजना, आवास योजना, मुद्रा योजना के हितग्राहियों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने सभी हितग्राहियों से कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभ से जो पात्र हितग्राही अभी तक लाभान्वित नही हुए हैं, उन्हें उन सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा जिनके लिए वे पात्र हैं. जिन हितग्राहियों को अभी तक पीएम आवास योजना का लाभ नही मिला था, उनका सर्वे किया जा रहा है और पात्रतानुसार उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा. इस अवसर पर उन्होंने सभी नागरिको को भारत माता की जय के नारे के साथ लाड़कुई को विकसित बनाने का संकल्प दिलाया.
इस पदयात्रा में विधायकगण रमाकांत भार्गव, सुदेश राय, गोपाल सिंह इंजिनियर, अनुसूचित जाति वित्त निगम की अध्यक्ष निर्मला बारेला, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, रघुनाथ भाटी, पूर्व जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, जसपाल अरोरा, कलेक्टर बालागुरू के., एसपी दीपक कुमार शुक्ला सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए.
अनुसूचित जनजाति समुदाय के नागरिकों से की चर्चा
केंद्रीय मंत्री चौहान ने विकसित भारत संकल्प पदयात्रा के दौरान अनुसूचित जनजाति समुदाय के नागरिकों से चर्चा की. उन्होंने किसानों, युवाओं, महिलाओं से विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना, इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनुसूचित जनजाति के सभी नागरिकों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सुलभ और आसान प्रक्रिया निर्धारित की जाए. ताकि सभी को आसानी से योजनाओं का लाभ ले सकें. इस अवसर पर उन्होंने कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली जनजातीय समुदाय की बेटियों को सम्मानित भी किया.
किसान संगोष्ठी मे शामिल होकर की किसानों से चर्चाकेंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने विकसित भारत संकल्प पदयात्रा के दौरान ग्राम भादाकुई में आयोजित किसान संगोष्ठी में शामिल होकर किसानों चर्चा की. उन्होंने किसानों से फसलों के उत्पादन, खेती की तकनीकी, खेती में आने वाली कठिनाइयों के संबंध में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को मिलने वाले लाभ के बारे में भी किसानों से विस्तार से जानकारी ली और उनका अनुभव जाना. इस अवसर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को खेती के संबंध में अनेकों सुझाव भी दिए गए और किसानों द्वारा बताई जाने वाली विभिन्न समस्याओं के निराकरण के उपाय भी बताए. वैज्ञानिकों ने किसानों को सुझाव दिए कि किस प्रकार खेती में तकनीकों का उपयोग करके वे खेती को लाभप्रद बना सकते हैं.
महिला सशक्तिकरण संवाद कार्यक्रम में हुए शामिल, बहनों से की चर्चा
केंद्रीय कृषि मंत्री विकसित भारत संकल्प पदयात्रा के दौरान ग्राम भादाकुई में आयोजित महिला सशक्तिकरण संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए और बहनों एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की. उन्होंने कहा कि स्व सहायता समूहों के माध्यम से आज बहनें आत्मनिर्भर बन रही हैं. इसके साथ ही लखपति दीदी की श्रेणी में शामिल हो रही है. सरकार का निरंतर यह प्रयास है कि जो महिलाएं अभी तक लखपति दीदी की श्रेणी में नही आई हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द लखपति दीदी बनाया जाए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम भादाकुई की सभी आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को स्व सहायता समूहों में जोड़ा जाएं, ताकि वे जल्द से जल्द लखपति दीदी की श्रेणी में शामिल हो सकें. कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बहनों को पुरस्कार प्रदान सम्मानित भी किया गया.
—————-
तोमर