मीरजापुर, 30 अप्रैल . सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र के जोगीनी गांव में मंगलवार की रात एक शादी समारोह की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब बारात में शामिल एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक की पहचान दूल्हे के दाेस्त नागनार हरैया मधुपुर गांव निवासी विकास यादव (22) के रूप में हुई है.
जोगिनी गांव निवासी शिवशंकर यादव की पुत्री पूजा की शादी चंदौली जिले के लालतापुर गांव निवासी राकेश यादव से तय हुई थी. बीती रात बारात गांव पहुंची. इस दाैरान द्वारचार के समय डीजे पर नाचने को लेकर बारातियों और डीजे कर्मियों के बीच कहासुनी हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने विवाद शांत करा दिया. बाद में भोजन के दाैरान डीजे संचालक के कुछ साथी लाैटे और कुर्सी पर बैठने को लेकर बारात में आए युवकों से विवाद शुरू कर दिया. इस बीच वधू पक्ष के कुछ लोगों ने विकास यादव पर चाकू से हमला कर दिया. युवक के पेट और सिर पर चाकू लगने से वह लहूलुहान हो गया. आनन-फानन में घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लेकर पहुंचे, जहां उपचार शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.
थानाध्यक्ष राजगढ़ महेंद्र पटेल ने बताया कि बारात में आए एक युवक की चाकू घाेंपकर हत्या कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई सोनभद्र के करमा थाना पुलिस की ओर से की जाएगी.
———-
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
डीएम ने गेहूं की कटाई कर किया क्रॉप कटिंग का प्रयोग
बेटियों के बलात्कारियों से जब माँ ने कहा “अब्दुल अली एक-एक करके करो, नहीं तो वो मर जाएंगी 〥
आंध्र प्रदेश के सिंहाचलम मंदिर में दीवार गिरने से बड़ा हादसा, 8 श्रद्धालुओं की मौत… जांच में सामने आई ये वजह..
पति का शव देख सह नहीं पाई गम, पत्नी ने उठा लिया खौफनाक कदम; तीन महीने पहले… 〥
Realme P3x 5G Gets Limited-Time ₹2,000 Discount; Now Available for Just ₹12,999