27 अगस्त तक विभिन्न धार्मिक क्रियाओं के साथ मनाया जाएगा
जोधपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री साधुमार्गी जैन परम्परा के राष्ट्रीय सन्त आचार्य रामेश के सान्निध्य में देशभर में 107 स्थानों पर उनके पांच सौ से भी अधिक शिष्य, शिष्याओं द्वारा चातुर्मास काल के दौरान पर्वाधिराज पर्युषण पर्व बीस से 27 अगस्त के दौरान ज्ञान, ध्यान, त्याग, तपस्या, उपवास, बेला, तेला, अठाई, मासखामण, व्रत, प्रत्याख्यान, नियम, प्रतिकमण, सामायिक आदि धार्मिक क्रियाओं के साथ मनाया जाएगा।
साध्वीजनों द्वारा अन्तगढ़ सूत्र, कल्पसूत्र का वाचन, आलोचना, भगवान महावीर जन्मोत्सव परिचय, श्री साधुमार्गी जैन परम्परा के अब तक हुए नौ आचार्य जनों का जीवन परिचय भी अलग-अलग दिन रखा जाएगा। अंतिम दिन 27 अगस्त को विशेष रूप से सामूहिक क्षमा याचना का पर्व संवत्सरी गुरुजनों के सान्निध्य में देशभर में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा।
आचार्य रामेश ने इस वर्ष जोधपुर को चार चार्तुमास प्रदान किए हैं। इसी कड़ी में आचार्य नानेश मार्ग स्थित समता भवन में शासन दीपिका साध्वी मुक्तिप्रभा महाराज आदि ठाणा 4, महामन्दिर स्थित आचार्य उदयसागर समता भवन में शासन दीपिका साध्वी कुसुमकान्ता महाराज आदि ठाणा 4, सरदारपुरा स्थित जैन स्थानक कोठारी भवन में शासन दीपिका साध्वी काव्ययशाश्री महाराज आदि ठाणा 3, पाल रोड रुपनगर, अरिहन्त नगर स्थित सुराणा भवन में शासन दीपिका साध्वी मननप्रज्ञा महाराज आदि ठाणा 4 के सान्निध्य में चातुर्मास के दौरान पर्वाधिराज पर्युषण पर्व एवं महान दिवस संवत्सरी महापर्व समारोहपूर्वक मनाया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
बुरा समय आने से पहले छिपकली देती हैंˈ ये संकेत जरूर जानें वरना बहुत पछताएंगे
Aaj ka Kumbh Rashifal 12 August 2025 : क्या आपको देगा सफलता या चुनौतियां? कुम्भ राशि का पूरा राशिफल पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में क्यों लगाया सार्वजनिक सुरक्षा आपातकाल?
बेहोश सांसद को प्रिया सरोज ने ऐसे संभाला, राहुल गांधी को लगाई 'भैया' की पुकार!
बिना टिकट दो मुर्गी कर रही थी सफरˈ फिर कंडेक्टर ने कर डाला ऐसा कांड जिससे मच गया बवाल