लखनऊ, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ के बक्शी का तालाब (बीकेटी) थाना क्षेत्र में 25 अक्टूबर को मिले युवक के शव और हत्या के मामले में उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. पत्नी के कहने पर प्रेमी ने उसके पति की हत्या करवाई थी.
अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी डा. अमोल मुरकूट ने पत्रकारों को बताया कि बीकेटी के आउटर रिंग रोड के पास मामपुर गांव के बाहर सड़क किनारे पुलिस लाइन के संविदा कर्मी प्रमोद गौतम का शव पड़ा मिला था. सर्विलांस और पुलिस जांच के आधार पर मृतक प्रमोद की पत्नी चांदनी और उसके प्रेमी बच्चा लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
चूंकि पत्नी चांदनी अपने पति की शराब की लत और मारपीट से काफी परेशान थी. वह उसे अपने रास्ते से हटाना चाहती थी इसलिए उसने प्रेमी के साथ योजना बनाई. घटना वाले दिन प्रेमी बच्चा लाल मृतक प्रदीप को रिंग रोड ले गथा और शराब पिलाई. अधिक नशे में होने पर उसने पीठ एवं दाएं कनपटी पर गोली मारकर प्रदीप की हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपित मृतक की मोटर साइकिल लेकर भाग गया. पुलिस ने सभी साक्ष्य और कबूलनामा के बाद मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like

शरीरˈ में जाते ही तूफान मचा सकते हैं कटहल के बीज, करते हैं ये बड़ा नुकसान﹒

न्यूक्लियरˈ बम हवा में फटे या ज़मीन पर – कहां होती है ज़्यादा तबाही? जानिए सबसे खतरनाक सच.﹒

महेंद्र सिंह धोनी: अरबों की दौलत के बावजूद सादगी का प्रतीक

कोलकाताˈ से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप﹒

राजाˈ मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थीˈ इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामला﹒





