New Delhi, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने अपने सभी स्वायत्त निकायों में 2 से 31 अक्टूबर, 2025 तक स्वच्छता में सुधार और लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष अभियान 5.0 को लागू करने के लिए योजनाएं तैयार कर ली हैं. इस संबंध में बुधवार को जारी केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार विशेष अभियान 5.0 के प्रारंभिक चरण के संबंध में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने एक बैठक की. उन्होंने स्वच्छता ही सेवा -2025 के अंतर्गत की जा रही स्वच्छता गतिविधियों की भी समीक्षा की.
उन्होंने शास्त्री भवन मंत्रालय के कार्यालय परिसर का दौरा किया और अधिकारियों को विशेष अभियान 5.0 में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया ताकि सांसदों के संदर्भ, राज्य सरकार के संदर्भ, अंतर-मंत्रालयी संदर्भ, संसदीय मामले, प्रधानमंत्री कार्यालय के संदर्भ, लोक शिकायत से जुड़े लंबित मामलों को कम किया जा सके. उन्होंने सभी अधिकारियों को नियमों और प्रक्रियाओं को सरल बनाने तथा रिकॉर्डिंग, समीक्षा और छंटाई के लिए लंबित सभी भौतिक और ई-फाइलों की जांच के भी निर्देश दिया. उन्होंने स्वच्छता को दैनिक जीवन में अपनाने पर भी जोर दिया. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने विशेष अभियान 5.0 में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए महिलाओं को प्रेरित करने के लिए शास्त्री भवन स्थित कार्यालय परिसर का दौरा किया.
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
प्लास्टिक-फ्री काशी की दिशा में नगर निगम, एचडीएफसी बैंक एवं होप वेलफेयर में त्रिपक्षीय समझौता
कर्मयोगी एवं जुझारू नेता हैं सिद्धार्थ नाथ : संजय गुप्ता
मप्र के छिंदवाड़ा में कफ सिरप को माना जा रहा छह बच्चों की मौत की वजह, बिक्री पर रोक
प्रयागराज: जानलेवा हमला मामले का आरोपित गिरफ्तार, तमंचा बरामद
बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक है तैराकी : राशिदा जैदी