रायपुर, 11 मई . रायपुर के मंदिर हसौद थानांतर्गत नया रायपुर सेक्टर 17 में शनिवार देर रात तेज रफ्तार कार अनयंत्रित होकर स्ट्रीट पोल में जा भिड़ी. टक्कर के बाद कार के पुर्जे काफी दूर तक जा गिरे. हादसे में कार चला रहे युवक गौतम की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के दौरान मृतक के अलावा दो युवक भी सवार थे. दोनों को गंभीर चोटें आई है. कार सवार सभी युवक शराब के नशे में धुत्त थे.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नया रायपुर में शदाणी दरबार निवासी युवक गौतम सतवानी नवा रायपुर की सड़कों पर तेज रफ्तार में कार दौड़ा रहा था. कार में गौतम के साथ प्रियांशु सचदेव और अविराज सवार थे. उनकी कार सेक्टर 17 में अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में स्ट्रीट पोल से टकरा गई. हादसे में गौतम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं प्रियांशु और अविराज दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.
हादसा इतना भीषण था कि कार के पुर्जे बिखर कर 30 फीट दूर जा गिरे . स्ट्रीट पोल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिसके चलते कार जलकर खाक हो गई. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
—————
/ चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बीच हो गई बैंकिंग सेक्टर की सबसे बड़ी डील! रॉकेट बना इस बैंक का शेयर
पोप लियो ने अपने पहले संबोधन में 'और युद्ध न करने' की अपील की
सिंह साप्ताहिक राशिफल 12 से 18 मई 2025 : व्यक्तित्व में आकर्षण का नया रंग उभरेगा, जीवन में संतोष की बयार से मन चहकेगा
इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने वाले हो जाएंगे मालामाल! 4 लाख रुपये की बंपर छूट से वर्षों की चार्जिंग कॉस्ट निकल आएगी
भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव से राजस्थान की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को झटका, 600 करोड़ रुपये के कपड़ा व्यापार पर लगा ब्रेक