हिसार, 12 मई . चिकित्सा क्षेत्र की रीढ़ ही नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ होता है, जो वास्तव में मरीज के ठीक होने में उतनी ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जितनी एक डॉक्टर. पूरी मानव जाति को नर्सिंग समुदाय का उनकी सेवाओं के लिए आभारी होना चाहिए. यह कहना है पूर्व राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स का. वे सोमवार को महाराजा अग्रसेन चिकित्सा महाविद्यालय के टेकचंद सभागार में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर कार्यक्रम में नर्सिंग छात्राओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ महाविद्यालय निदेशक (प्रशासन) डॉ. आशुतोष शर्मा व मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राजीव चौहान ने भी पैरामेडिकल स्टाफ को बधाई दी.
कार्यक्रम का शुभारंभ लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि ये अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. फ्लोरेंस ने 1854 में क्रीमिया युद्ध के दौरान दुश्मन देश के घायल सैनिकों की सेवा कर मानवता की अद्भुत मिसाल पेश की थी, जिसके चलते आज हम उन्हें याद करते हैं. आर्मी के मेडिकल में तो उनकी याद में नाईटिंगेल वार्ड भी बनाए हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टर जितना महत्त्वपूर्ण है, उतना ही नर्सिंग स्टाफ भी. नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्राओं को मानवता और समाज की सेवा का प्रण लेकर इस विश्व को बेहतर बनाने और फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तरह आदर्श पेश करने के लिए प्रेरित होना चाहिए.प्रिंसिपल नर्सिंग कॉलेज डॉ. प्रोमिला पांडे ने नर्सिंग की छात्राओं को मानवता की सेवा करने व अपनी ज़िम्मेदारी के प्रति कर्तव्य बद्ध रहने की शपथ दिलाई और चिकित्सा के क्षेत्र में बिना भेदभाव के हर रोगी की सेवा करने के लिए प्रेरित किया.
/ राजेश्वर
You may also like
पंजाब और जम्मू में ड्रोन दिखे जाने के बाद अमृतसर जा रहा इंडिगो का विमान वापस दिल्ली लौटा
मेरठ में प्रतिबंधित नस्ल के डॉगी को लेकर बवाल, जाट बनाम ब्राह्मण मुद्दा बनने से गरमाया माहौल
प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर जनता को गुमराह कर रहे बाबूलाल : पांडेय
ट्रंप का नया आदेश... अमेरिका में दवाओं की कीमत 59% कम होगी, भारत को कैसे लगेगा झटका?
प्रधानमंत्री मोदी का पाक को संदेश, 'पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता'