– मध्य प्रदेश में पहली बार हो रही विशेष ड्रोन से भीड़ नियंत्रण के लिए निगरानी
इंदौर, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मधय प्रदेश के इंदौर में शहर की गौरवशाली परम्परा के अनुसार हर साल की तरह इस बार भी अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर चल समारोह निकाला जा रहा है, जिसमें झिलमिलाती नयनाभिराम झांकियां को देखने के लिए लोगों की भारी उमड़ रही है। शनिवार शाम 7 बजे कलेक्टर आशीष सिंह और अन्य अधिकारियों ने पूजा के बाद झांकियों को आगे बढ़ाया। यह चल समारोह रातभर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगा। झांकी और अखाड़ों का स्वागत करने के लिए मार्ग पर 100 से ज्यादा मंच लगाए गए हैं। बारिश के मौसम को देखते हुए ज्यादातर वाटर प्रूफ मंच लगाए गए हैं।
गौरतलब है कि इंदौर में अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली झांकियों को देखने के लिए देशभर से लोग पहुंचते हैं। इस बार अनंत चतुर्दशी पर 6 मिलों की 16 झांकियों के साथ ही चार संस्थाओं की 12 अन्य झांकियां भी चल समारोह में शामिल हैं। हर बार की तरह इस बार भी पूरे चल समारोह में 32 अखाड़ों के समूह अपने करतब दिखाते हुए चल रहे हैं। चल समारोह में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए और उन्होंने देशभक्ति से भरे गीत भी गाए। उन्होंने – ये देश वीर जवानों का…., दम निकले इस देश की खातिर बस इतना अरमान है,,, जैसे गीत सुनाकर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
चल समारोह में खजराना गणेश की झांकी सबसे आगे चल रही है। इनके पीछे ट्रैक्टर में भगवान खजराना गणेश की प्रतिमा लगाई गई है। दूसरे नंबर पर शास्त्री कार्नर नवयुक मण्डल छोटा गणपति मंदिर मल्हारगंज, तीसरे नंबर पर इंदौर विकास प्राधिकरण की झांसी चल रही है। उसके पीछे नगर निगम, फिर होप टेक्सटाईल (भण्डारी मिल), कल्याण मिल, मालवा मिल, हुकुचंद मिल, स्वदेशी मिल,. राजकुमार मिल, स्पूतनिक ट्यूटोरियल एकेडमी और जय हरसिद्धी माँ सेवा समिति की झांकियां शामिल हैं। झांकियों को देखने के लिए लोग की भारी भीड़ उमड़ रही है। चल समारोह में 3500 अधिकारी और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। पुलिस के साथ डॉक्टरों की टीम और एम्बुलेंस भी अलर्ट मोड पर हैं।
इंदौर में निकल रही झांकियों के लिए पुलिस विभाग ने नवाचार करते हुए मध्य प्रदेश में पहली बार भीड़ नियंत्रण के लिए एक विशेष ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है। अनंत चतुर्दर्शी में भीड़ नियंत्रण व निगरानी के लिए इंदौर पुलिस इसका उपयोग कर रहा है। इस ड्रोन की विशेषता यह है कि इसमें पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम भी इनबिल्ट है। जो जमीन से 120 मीटर ऊपर से भी अनाउंस कर सकता है। साथ ही 2 से 5 किमी.की रेंज तक इसका कैमरा प्रभावी निगरानी योग्य है। यह ड्रोन लगातार 40 मिनट तक उड़ान भर सकता है। इसके अलावा यह ज़ूम कैमरा और सर्च लाइट यूक्त है। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह और अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने इस विशेष ड्रोन का कृष्णपुरा छत्री स्थल पर परीक्षण किया। इस विशेष ड्रोन को ड्रोन स्टार्क के नाम से भी जाना जाता है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
VIDEO: धोनी करने वाले हैं बॉलीवुड डेब्यू, आर माधवन के साथ 'The Chase' के टीजर में आए नजर
शादी करके घर जा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, फिर हाईवे पर कुछ ऐसा हुआ कि बुलानी पड़ गई पुलिस
साइयारा: ओटीटी पर रिलीज़ की तारीख और विवरण
SM Trends: 7 सितंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
ये हैं भारत` के 7 आश्रम जहां ठहर सकते हैं मुफ्त में नहीं लगता एक भी पैसा खाना-पीना सब कुछ फ्री यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी