मुलताई, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के बैतूल जिले के मुलताई में शुक्रवार दाेपहर काे बड़ा हादसा हाे गया. यहां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दाैरान तीन बच्चियां तालाब में डूब गई. माैके पर माैजूद लाेगाें ने दाे बच्चियाें काे सुरक्षित बचा लिया, जबकि एक बच्ची लापता है. रेस्क्यू टीम उसे तलाश रही है.
जानकारी के अनुसार हादसा सोनौली गांव में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ. ग्रामीण देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए तालाब पर पहुंचे थे. इसी दौरान तीन बच्चियां लक्ष्मी (12), मुस्कान (18) और मोनिका मराठी (11) तालाब में नहाने उतर गईं. तीनों गहराई में चली गईं और डूबने लगीं. चीखने की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद लोग तुरंत पानी में कूदे. लाेगाें ने मुस्कान और मोनिका को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन लक्ष्मी गहराई में समा गई.
हादसे की सूचना मिलने पर तहसीलदार संजय बारिया और थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. तुरंत एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि तालाब काफी गहरा है और इसके किनारों पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं. विसर्जन कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. लापता बच्ची लक्ष्मी 10वीं क्लास में पढ़ती है. पिता राजेंद्र उमरता मुलताई के होटल में काम करते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
बाघ का आधा शरीर गायब..जमीन में दबा मिला सिर, शिकारियों की हरकत जान खौल जाएगा आपका खून
डबोक में हुई एटीएम लूट मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 6 बदमाशों की गिरफ्तारी
नारियल पानी : मरीजों के लिए अमृत या सिर्फ पेय? जानिए क्या कहता है आयुर्वेद
मुरादाबाद: अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
श्रीलंका में हर साल तंबाकू और शराब से हो रही 22 हजार मौतें